आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी भर्ती न्यूज़कोशाम्भी

नगर निकाय चुनाव बाद हो सकती है आंगनवाड़ी भर्ती की अधिसूचना जारी, भर्ती में होंगे बड़े बदलाव

आंगनवाड़ी भर्ती खबर

कौशाम्बी जनपद में दोआबा क्षेत्र मे बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चल रही वर्करो की कमी को देखते हुए जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। शासन द्वारा इन केन्द्रों पर आंगनवाडी के रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। अब जल्दी ही रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होंने वाली है। जिले के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने भर्ती प्रक्रिया का खाका शासन को भेज दिया है। इस सम्बन्ध में शासन से भी मंजूरी मिल चुकी है। विभाग के आला अधिकरियो का कहना है कि राज्य के निकाय चुनाव के बाद आंगनवाडी भर्ती की अधिसूचना जारी होगी।

क्या आंगनवाडी भर्ती में कोई डिप्लोमा लगता है ? पढने के लिए क्लिक करे

जनपद कौशाम्बी में बाल विकास विभाग द्वारा 1775 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। जबकि इन केन्द्रों पर 235 आंगनबाड़ी कार्यकत्री व 269 सहायिका के पद रिक्त हैं। देखा जाए तो इन आंगनवाडी केंद्रों पर छह से तीन वर्ष के 88 हजार 184 व तीन से छह वर्ष के 42 हजार 177 बच्चे पंजीकृत है। जहां पर 12 सौ आंगनवाडी कार्यकत्री, 340 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ 1126 सहायिका कार्यरत हैं। इतनी बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के पद रिक्त होने के कारण इन केन्द्रों का संचालन सही नही हो रहा है ।

आंगनवाडी भर्ती में क्या क्या हुए बदलाव ? पढने के लिए क्लिक करे

जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता का कहना है कि जिले में 235 आंगनबाड़ी कार्यकत्री और 269 सहायिका के पद रिक्त है। इन पदों पर भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। निकाय चुनाव के बाद भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

आंगनवाडी भर्ती में कार्यकत्री की योग्यता

आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर आवेदन करने वाली महिलाओं को बारहवी पास होना जरूरी है। पूर्व की गयी आंगनवाडी कार्यकत्री भर्ती में आठवी से दसवी तक माँगा गया था लेकिन नयी शिक्षा नीति में कार्यकत्री की योग्यता को बारहवी कर दिया गया है आवेदक आवेदन से पूर्व शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पूरा पढकर ही आवेदन करे

इस बार ये देना पड़ सकता है प्रमाण पत्र 

आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी कार्यकत्री व सहायिका के पद पर आवेदन करने के साथ आवेदिका को आवेदन के साथ घर में शौचालय होने, उसका उपयोग करने का प्रमाण देना पड़ सकता है । इसके बाद भी महिला अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इसीलिए यह प्रमाण पत्र बनवा कर रखे अधिक जानकारी के शासन की अधिसूचना का इन्तजार करे

गरीब परिवार की महिलाओं को मिलेगी वरीयता

आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी कार्यकत्री के साथ सहायिका के पद आवेदन करने वाली गरीब महिलाओं को वरीयता दी जाएगी। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को वरीयता श्रेणी में रखा जाएगा। आवेदिका जिस पद आवेदन करेगी उसे वहां का स्थायी निवासी होना जरूरी होगा। आंगनवाडी भर्ती में विधवा व तलाकशुदा महिलाओ को वरीयता भी दी जाती है



Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!