प्रदेश के सभी जिलो मे आंगनवाड़ी के समायोजन का आदेश हुआ जारी
समायोजन
उत्तरप्रदेश सरकार ने चुनाव समापन होते ही सभी विभागो के लंबित कार्यो को तेजी से करना शुरू कर दिया है जिसमे बाल विकास विभाग मे आंगनवाड़ी वर्करो के पदोन्नति ,समायोजन ,और नयी भर्ती के संबंध मे आदेश जारी कर दिये है आंगनवाड़ी वर्करो के पदोन्नति और समायोजन को प्राथमिकता देते हुए जिलो मे आदेश जारी हो गए है
वर्षो से लंबित आंगनवाड़ी भर्ती को देखते हुए बाल विकास विभाग द्वारा जिले मे रिक्त पदो को देखते हुए समायोजन का काम शुरू कर दिया है जिसमे शासन की तरफ से सभी जिलो मे आंगनवाड़ी वर्करो को समायोजन की सुविधा दी जा रही है समायोजन होने के बाद जिलो मे रिक्त पदो पर भर्ती निकाली जाएगी
बाल विकास विभाग द्वारा जारी सभी जिलो के लिए समायोजन का आदेश देखने के लिए क्लिक करे
बहराइच शासन के निर्देश जारी होने के बाद जनपद मे समायोजन को लेकर कई वर्षो से इंतजार कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों मे खुशी की लहर दौड़ गयी है। सीडीओ कविता मीना ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिला समिति की बैठक में समायोजन के प्रस्ताव पर मोहर लगा दी है। इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को एक जून के तक समायोजन कराने के लिए आवेदन करने होंगे। समायोजन मे आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों कोआरक्षण के आधार पर समायोजित किया जाएगा जिस क्षेत्र मे जो आंगनवाड़ी केंद्र जिस श्रेणी मे आरक्षित होगा उसी श्रेणी की कार्यकत्री का समायोजन होगा।
समायोजन के संबंध मे अधिक जानकारी के लिए आदेश पढे
जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर का कहना है कि समन्वित बाल विकास परियोजना कार्यक्रम के तहत जिले की सभी बाल विकास परियोजनाओं में नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के समायोजन को मंजूरी मिल गयी है अब यदि कोई कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री या सहायिका शादी के पश्चात ससुराल में निवास कर रही हैं, तो उसकी ससुराल की ग्राम सभा या वार्ड (शहरी क्षेत्रों में) पद रिक्त होने पर आरक्षण के आधार पर डीएम का अनुमोदन प्राप्त कर समायोजित किया जाएगा समायोजन मे आरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाएगा