10 हजार चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों में नए सत्र के लिए प्री प्राइमरी के अंतर्गत शिक्षण कार्य की तैयारी शुरू
प्री प्राइमरी के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में होगा शिक्षण
नई शिक्षा नीति के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में प्री प्राइमरी 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चो को शिक्षा देने संबंधी महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय ने उत्तरप्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है जिसमे 2021-22 वार्षिक कार्ययोजना व बजट के सापेक्ष चयनित 10 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों पर फर्नीचर की स्थिति व आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन की स्थिति का सत्यापन मांगा गया है
विदित हो कि नई शिक्षा नीति के तहत शुरुआत में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में संचालित किए जा रहे आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चो को शिक्षण दिए जाने की योजना है जिसमे समग्र शिक्षा अभियान निदेशालय को 10 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई गई थी समग्र शिक्षा अभियान की अप्रूवल बैठक 17 जून को सम्पन्न हुई थी जिसमे नए सत्र में चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों पर शिक्षण कार्य शुरू करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों की उपलब्धता व केंद्रों के संचालन व स्थल की स्थिति का ब्यौरा मांगा गया है और इन केंद्रों पर नामांकित बच्चो की स्थिति की जानकारी का सत्यापन जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से पूर्ण कराते हुए सत्यापित सूची बेसिक शिक्षा अधिकारी को राज्य परियोजना कार्यलय में उपलब्ध करानी है
आंगनवाड़ी कार्यकत्री को बी एल टी दिए जाने के सम्बंध में जारी आदेश को पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा उत्तरप्रदेश के सभी जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों के फर्नीचर व बच्चो की नामांकन स्थिति के सत्यापन के सम्बंध में
E.C.C.E. संचालन हेतु राज्य में आंगनवाड़ी केंद्रों पर गुणवत्ता पूर्ण एस आर जी और डी एल टी के क्षमता व संवर्धन के संबंध में 23 अक्टूबर 2020 को हुआ जारी आदेश को पढ़ने के लिए क्लिक करे
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा
एवं
राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय,
समग्र शिक्षा, विद्या भवन, निशातगंज, लखनऊ-226 007
वेब साईट : www.upefa.comई-मेल : apefaspo@gmail.com दूरभाष: 0522-2780995,05222780384
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त जनपद, उ0प्र01
पत्रांकः गुण०वि०/प्री-प्राइमरी/ 1073 / 2021-22
दिनांक: 28./जून/2021
विषयः- वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2021-22 में प्रस्तुत प्रस्ताव के सापेक्ष कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में
फर्नीचर उपलब्धता हेतु सूची के सत्यापन के संबंध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषय का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो कि समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व
प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत कोलोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों में से संलग्न सूची के अनुसार चयनित 10000
आंगनबाडी केन्द्रों में फर्नीचर संबंधी प्रस्ताव शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सम्मुख प्रस्तुत किये जाने के संबंध
में है। तत्क्रम में अवगत कराना है कि समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश की प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक दिनांक 17
जून 2021 को सम्पन्न हो चुकी है। पी0ए0बी0 मिनट्स प्रतीक्षित हैं। मिनट्स प्राप्त होने के पूर्व संबंधित सूची के
सापेक्ष आंगनाबाड़ी केन्द्रों की उपलब्धता/संचालन एवं स्थान उपलब्धता आदि की सूचना प्राप्त करते हुए स्थलीय
सत्यापन पूर्ण किया जाना है। अतः उपरोक्त के क्रम में संलग्न सूची के अनुसार निम्नांकित बिंदुओं को ध्यान में
रखते हुए स्थलीय सत्या किया जाना अपेक्षित है-
संलग्न सूची के अनुसार दिये गये यू-डायस कोड से संबंधित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में
आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किये जाने की स्थिति- हाँ अथवा नहीं।
• उक्तानुसार संचालित आंगनबाडी केन्द्र में 3 से 6 आयुवर्ग के बच्चों के नामांकन की स्थिति।
अतः निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त बिंदुओं के सापेक्ष संलग्न सूची के अनुसार आंगनबाडी केन्द्रों की
उपलब्धता/संचालन की स्थिति का सत्यापन जिला कार्यक्रम अधिकारी संबंधित जनपद के माध्यम से पूर्ण कराते
हुए सत्यापित सूची राज्य परियोजना कार्यालय को दिनांक 10.07.2021 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
भवदीय
(विजय किरन जीनन्द)
राज्य परियोजना निदेशक।
पृष्ठांकन संख्याः-गुण०वि०/ प्री-प्राइमरी/ /2021-22 लखनऊ, तद्दिनॉक।
प्रतिलिपि :- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
- अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा, उ0प्र0 शासन।
2 सचिव बेसिक शिक्षा, उ0प्र0 शासन।
3 महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ0प्र0 |
4 निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 ।
5 शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0 1
6 जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, समस्त जनपद, उ0प्र0 1
खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त विकास खण्ड, उ0प्र01
7
(विजय किरन आनन्द)
राज्य परियोजना निदेशक।