आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी प्री प्राईमरी आदेशआंगनवाडी भर्ती आदेशआदेशकन्नोजभ्रष्टाचारमहाराजगंजसमग्र शिक्षा अभियान

आंगनवाडी केंद्रों को आदर्श प्री-प्राइमरी पाठशाला के रूप में विकसित कर बच्चो को पढाये

आंगनवाडी न्यूज़

कन्नौज  जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से उमर्दा ब्लॉक की प्रभारी सीडीपीओ सुधा रावत पर आंगनवाडी केन्द्रों के बच्चों को मिलने वाले राशन का गायब हो जाने के बावजूद जबरन आंगनवाडी वर्करो से हस्ताक्षर कराए जाने का आरोप लगाया है। जिला एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर इस मामले की जांच कराए जाने की मांग उठाई है।

डीएम से की गई शिकायत में जिला एसोसिएशन ने कहा कि सुपरवाइजर सुधा रावत उमर्दा ब्लाक में काफी समय से प्रभारी सीडीपीओ के पद पर कार्यरत हैं। लेकिन प्रभारी का जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ मिलकर भृष्टाचार किया जा रहा है। इस साठ गाँठ से आंगनबाड़ी वर्करो को धमकाकर अवैध वसूली की जा रही है। आंगनवाडी केन्द्रों पर मिलने वाले राशन में हर बार 25 से 30 पैकेट की लगातार कटौती हो रही है। आंगनवाडी वर्करो पंजीकृत लाभार्थियों के अनुसार राशन कम मिलता है और रजिस्टर पर पूरा राशन लेने के हस्ताक्षर कराए जाते हैं। इस राशन में चने की दाल व रिफाइंड में लगातार कटौती हो रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का कई माह का मानदेय भी रुका हुआ है। इस बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी से मौखिक रुप से शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं हो सका है। इसीलिए जिला एसोसिएशन ने डीएम से प्रभारी सीडीपीओ को हटाए जाने की मांग की गई।

3 से 6 वर्ष तक के बच्चो का नामांकन व उपस्थिति सुनिश्चित कर केंद्रों को आदर्श प्री-प्राइमरी पाठशाला के रूप में विकसित करे

महराजगंज मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गयी इस बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण की स्थिति, एनआरसी में बच्चों के रेफरल की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध आधारभूत सुविधा, केंद्रों के कायाकल्प व आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी ।

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की दीवारों को वाल पेंटिंग के माध्यम से प्री-प्राइमरी की पुस्तक बनाएं। दीवारों पर हिन्दी और अंग्रेजी की वर्णमाला, गिनती, आकार आदि को चित्रित कराएं। आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श प्री-प्राइमरी पाठशाला के रूप में विकसित करें। नए निर्माण वाले आंगनबाड़ी केंद्रों की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता आरईएस को जिला कार्यक्रम अधिकारी से केंद्रों की सूची लेकर प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री अति कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उनका हेल्थ कार्ड बनवाएं। जरुरत पड़ने पर उनका एनआरसी में रेफरल सुनिश्चित कराएं। सीडीपीओ द्वारा स्वयं की निगरानी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री कुपोषित बच्चों के घरों पर जाकर उनके डाइट के संबंध में जानकारी लें। और डाइट चार्ट बनाकर उसका अनुपालन भी सुनिश्चित कराएं।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles