Aanganwadi bharti news: आंगनवाड़ी पदो पर आरक्षण प्रक्रिया अंतिम चरण मे ,जल्द होगी विज्ञप्ति जारी
उत्तर प्रदेश के बाल विकास विभाग मे आंगनवाड़ी के पदो पर भर्ती निकालने के संबंध मे विज्ञापन निकलने का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है सभी जिले की परियोजनाओ मे रिक्त पदो पर आरक्षण प्रक्रिया अंतिम चरण मे है आरक्षित पदो का चयन होने के बाद डाटा लखनऊ निदेशालय को भेजा जाएगा इसके आधार पर मंजूरी मिलने के बाद जिले मे चयन के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी ।
आंगनवाड़ी भर्ती मे चयन किस आधार पर होता है क्लिक करे
अवगत हो कि बाल विकास विभाग मे आंगनवाड़ी के कार्यकत्री, मिनी और सहायिका के 53 हजार पदो पर भर्ती होनी है इस भर्ती कि चयन प्रक्रिया का जनवरी मे नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है लेकिन आंगनवाड़ी से सुपरवाईजर के पदो पर पदोन्नति और सहायिका से कार्यकत्री के पदो पर चयन किए जाये जाने से रिक्त पदो का आंकलन नहीं हो सका है अब ये प्रक्रिया भी खत्म हो चुकी है और जिलो के रिक्त पदो पर आरक्षण भी लागू हो चुका है अब उम्मीद है कि रिपोर्ट भेजने के बाद जल्द विज्ञापति जारी की जा सकती है ।
आंगनवाड़ी भर्ती की चयन प्रक्रिया नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करे
मुजफ्फरनगर जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार शासनादेश संख्या 19/2023/3975/58-1-2022-2/1 (22) 10टी. सी. दिनांक 21 मार्च, 2023 के क्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में चयन समिति गठित की गयी थी
आंगनवाड़ी भर्ती के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ क्लिक करे
जनपद में 07 बाल विकास परियोजनाओं सदर, बघरा, चरथावल, खतौली, मोरना, बुढाना एवं शाहपुर के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-2 के कार्यालय ज्ञाप संख्या-5/2019/4/1/2002/का-2/2019टी0सी0-1 लखनऊ, दिनांक 13 अगस्त, 2019 के प्रस्तर 2 द्वारा जारी 100 बिन्दुओं के रोस्टर व्यवस्था का अनुपालन करते हुए आंगनवाडी कार्यकत्री के पदों का 100 बिन्दु रोस्टर के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो (ई0डब्ल्यू0एस0) हेतु आरक्षण निर्धारित किया गया है
आंगनवाड़ी के पदो पर नियुक्ति और मेरिट केसे होती है क्लिक करे
जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा अनुमोदन प्रदान करने के बाद शेष 03 बाल विकास परियोजनाओं जानसठ पुरकाजी एवं शहर में उपलब्ध रोस्टर / चयन सूची के आधार पर आंगनवाडी कार्यकत्री के रिक्त पदों का आरक्षण निर्धारित किया गया है। उक्त 100 बिन्दु रोस्टर के अनुसार आरक्षण का निर्धारण वर्तमान में रिक्त पदों तथा भविष्य में रिक्त होने वाले पदों पर लागू होगा।