बाल विकास विभाग मे शासन के निर्देश पर आंगनवाड़ी केन्द्रो की गतिविधिया और बच्चो को दी जा रही शिक्षा का निरीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर आंगनवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बच्चो की उपस्थिती,पोषण ट्रेकर पर फीडिंग और अभिलेखो का सत्यापन का नजर रखी जा रही है।
कुशीनगर जिले के डीपीओ एसके राय ने जिले के खड्डा ब्लॉक क्षेत्र के 10 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया है। इस निरीक्षण मे आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाये गए है। जिसको देखते हुए डीपीओ ने इन केन्द्रो पर नियुक्त आंगनबाड़ी व सहायिकाओं को अनुपस्थित पाये जाने पर इन सभी वर्करो का मानदेय रोकते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही करने के सम्बंध मे आदेश जारी किया है।
खड्डा ब्लॉक में डीपीओ एसके राय सारंग गांव के दो आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच करने पहुंचे थे। आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की सूचना मिलने पर क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी वर्करो में अफरा तफरी मच गई। इन केन्द्रो पर नियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री सरोज देवी व पुष्पा श्रीवास्तव अनुपस्थित पाई गई जबकि सिर्फ सहायिका सुमित्रा ही उपस्थित मिली है।
इसके बाद डीपीओ द्वारा प्राथमिक विद्यालय मदनपुर में संचालित दो आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया इन केन्द्रो पर नियुक्त कार्यकत्री किरन देवी व उषा देवी अनुपस्थित पायी गयी। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा जानकारी दी गयी कि कार्यकत्री किरन देवी रोज केंद्र पर आती है लेकिन न आने की कोई सूचना नहीं मिली जबकि दूसरी कार्यकत्री उषा देवी केंद्र पर बहुत कम ही आती हैं।
उसके बाद जिले के सुकरौली ब्लॉक के पंचायत भवन मदनपुर का निरीक्षण किया गया। इस पंचायत भवन मे बाल विकास द्वारा तीन आंगनवाड़ी केन्द्रो का संचालन किया जाता है। इन केन्द्रो पर मात्र दो आंगनवाड़ी कार्यकत्री रीता देवी व इंदू देवी नियुक्त है जबकि एक पद रिक्त है।
डीपीओ द्वारा निरीक्षण मे ये तीनों आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाये गये है। अन्य क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिसवा गोपाल में चल रहे दो आंगनवाड़ी केन्द्रो में एक बंद और एक मे संचालन हो रहा था। उपस्थित आंगनवाड़ी आरती के केंद्र पर 15 बच्चे मौजूद मिले। वहीं दूसरी अनुपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता का केंद्र बंद मिला।