आंगनवाड़ी न्यूज़पीलीभीत

आंगनवाड़ी सहायिका की बेटी से किया दुष्कर्म,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

आंगनवाड़ी न्यूज

यूपी मे महिलाओ का शोषण रुकने का नाम नहीं ले रहा है महिलाओ और किशोरियों का घर मे भी रहना अब सुरक्षित नहीं है। जबकि सरकार महिला सशक्तिकरण पर लगातार अपना नाम रोशन करने पर लगी है। विभागीय कर्मियों के परिवार भी इससे अछूते नहीं है।

पीलीभीत जिले के बरखेड़ा क्षेत्र मे बाल विकास विभाग मे कार्यरत आंगनवाड़ी सहायिका की 17 वर्षीय बेटी देखकर गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। और उसके बाद पीड़िता को पुलिस मे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।

लेकिन पीड़िता की माँ ने हिम्मत दिखाते हुए थाने मे तहरीर दी है अब इस के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस अन्य कार्यवाही करते हुए इसकी जांच करेगी।

जिले के थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव की निवासी महिला जो आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत है ने थाना बरखेड़ा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति खटीमा में रहकर मजदूरी करते है। और वह खुद आंगनवाड़ी केंद्र जाती है। 25 अक्टूबर को वह अपने आंगनबाड़ी केंद्र पर गई हुई थी उसके घर मे उसकी 17 वर्षीय पुत्री अकेली थी।

सुबह 11 बजे गांव का प्रमोद प्रजापति अकेली बेटी को देखकर उसके घर में घुस आया। और उनकी पुत्री के साथ प्रमोद ने दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद बेटी को पुलिस या परिवारजनो से शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। जब वह अपने केंद्र से वापस घर आई तो उनकी पीड़िता पुत्री ने रोते हुए अपने साथ हुई आपबीती बताई।

बेटी के साथ हुई इस अनहोनी को सुनकर आंगनवाड़ी अपनी पुत्री के साथ थाना बरखेड़ा पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए तहरीर दी। पुलिस ने आंगनवाड़ी की तहरीर के आधार पर आरोपी प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश शुक्ला का कहना है कि दुष्कर्मी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी सभी जांच की जा रही है और किशोरी का भी मेडिकल कराया जा रहा है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!