मोबाइल नंबर न देने पर लाभार्थियों को नहीं मिलेगा पोषाहार
आंगनवाड़ी न्यूज़
शाहजहांपुर जिले मे जिला अधिकारी धर्मेंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक मे 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के वजन की फीडिंग, पोषण पुनर्वास केंद्रों में बच्चों की भर्ती आदि की समीक्षा की। साथ ही बैठक में आईजीआरएस पोर्टल पर ऑनलाइन की गयी लंबित शिकायतों, विगत पोषण समिति को लेकर निर्देश दिये गए।
डीएम ने सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को निर्देश दिए है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन लेने वाले लाभार्थी के मोबाइल नंबर पोषण ट्रैकर एप पर अपडेट किये जाये। अगर किसी लाभार्थी का मोबाइल नंबर आंगनबाड़ी केंद्रों पर अपडेट नहीं है उन लाभार्थियो के मोबाइल नंबर अपडेट न होने तक राशन नहीं दिया जायेगा।
डीएम ने बिजली विभाग को निर्देश दिए है कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें।रुपये जमा हो गए हैं। डीएम ने खुदागंज के सीडीपीओ को एक सप्ताह में बिजली कनेक्शन, आंगनवाड़ी केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, आदि सूचना अपडेट न करने पर स्पष्टीकरण के लिए निर्देश दिए है।
जिला अधिकारी ने बाल विकास विभाग के सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को सख्त निर्देश दिए है कि आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन समयानुसार और शत प्रतिशत खुलने चाहिए। जिले के कलान क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्रों पर राशन वितरण की समस्या को दूर करने और वितरण की जांच करने के लिए डीएसओ को निर्देश दिए है।
One Comment