650 से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओ की रिपोर्ट न देने पर पांच सीडीपीओ को नोटिस जारी
आंगनवाडी न्यूज़
फिरोजाबाद जनपद में आगामी विधानसभा चुनाव और घर घर सर्वे व राशन वितरण में लगी आंगनवाडी कार्यकत्रियो व सहायिकाओ के स्वास्थ्य को देखते हुए बूस्टर डोज को लेकर जिला प्रशासन ने गभीर रुख अपनाया है।
30 जनवरी तक आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने के सम्बंध में
स्वास्थ्य अधिकारी बूस्टर डोज के सम्बन्ध में रोज अपडेट जानकारी मांग रहे हैं लेकिन बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को बूस्टर डोज की रिपोर्ट भेजने के संबंध में लापरवाही करते हुए विभाग को अपडेट नहीं दे रहे हैं। इसे जिला कार्यक्रम अधिकारी आभा सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।
आंगनवाडी न्यूज़ एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सभी कार्मिको को बूस्टर डोज लगवाने की हिदायत दी जा रही हैं। फिरोजाबाद जनपद में 22 जनवरी तक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार अभी भी 650 से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाएं को कोरोना की बूस्टर डोज नही लगी है हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) कार्यालय से कई बार पत्र द्वारा सीडीपीओ से आंगनवाडी कार्यकत्रियो व सहायिकाओ की बूस्टर डोज के सम्बंद में जानकारी मांगी गयी थी लेकिन सीडीपीओ के द्वारा कोई भी अपडेट जानकारी एवं प्रमाण पत्र नहीं दिए जा रहे हैं। डीपीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पांच सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा है स्पष्टीकरण में सीडीपीओ को बताना होगा कि उन्होंने किस परिस्थितियों में डीपीओ के निर्देशों का पालन नहीं किया । जवाब संतुष्टि न होने की स्थिति में विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
हमारी आने वाली आंगनवाडी न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए allow के बटन पर क्लिक करे
जनपद में बूस्टर डोज के मामले में टूंडला एवं शहर द्वितीय परियोजना की आंगनवाडी कार्यकत्रियो व सहायिकाओ की स्थिति काफी खराब है। जबकि अन्य परियोजनाओं में जहां 50 से 90 को बूस्टर डोज लग चुकी है तो टूंडला व शहर द्वितीय में आंकड़ा अभी दहाई तक में भी नहीं पहुंचा है।