आंगनवाड़ी वर्करों का 49वे दिन भी आंदोलन जारी
हरियाणा आंगनवाडी न्यूज़
हरियाणा के यमुनानगर में आंगनबाड़ी वर्कर मंगलवार को जिला सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर एकत्रित हुई और उसके बाद जुलूस निकालते हुए जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। और उसके बाद जिला प्रधान रेखा सैनी व उपप्रधान सुनीता की अध्यक्षता में आंगनवाडी वर्करो ने कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की।
आंगनवाडी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की राज्य महासचिव शकुंतला भी इस घेराव कार्यक्रम में पहुंची।महासचिव ने आंगनवाडी वर्करो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी कार्यकत्री व सहायिका को हताश होने की आवश्यकता नहीं है। आज आंगनबाड़ी यूनियन के आंदोलन के समर्थन में सभी संगठन आ खड़े हो गये हैं। अब ये समस्या हमारी मांगों व मुद्दों की नहीं बल्कि हमारे आत्मसम्मान की है। आंगनवाडी वर्करो की मांगों का निपटारा करने की बजाय बर्खास्त किया जा रहा है सरकार अपनी ही घोषणाओं को लागू करने की बजाय आंदोलनरत वर्करो को डराने, धमकाने व आंदोलन को तोड़ने के षड़यंत्र रच रही है। 27 जनवरी को सरकार द्वारा मांगों को लागू न किए जाने के विरोध में काले झंडों के साथ सड़कों पर रोष मार्च निकालते हुए काला दिवस मनाया जाएगा।
आंगनवाडी न्यूज़ एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
सिरसा में भी आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मंगलवार को लघु सचिवालय से रोष प्रदर्शन करते हुए दोपहर एक बजे वेतन बढ़ाने और सरकारी दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को शहर के बाबा भूमण शाह चौक पर धरना देते हुए आवाजाही बाधित कर दी है । आंगनबाड़ी वर्कर्स ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाते हुए नारेबाजी की। आंगनबाड़ी वर्कर्स के रोष प्रदर्शन करने की जानकारी मिलने पर पुलिस की ओर से मंत्रियों की आवास की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया और बैरिकेड के समक्ष तैनात हो गए। लगभग आधे घंटे तक धरना देने के बाद आंगनबाड़ी वर्कर्स वापस लौट गई।
रेवाड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का शहर के सुभाष पार्क में 49वें दिन मंगलवार भी धरना जारी रहा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के निजी सचिव रवि यादव धरना स्थल पर पहुंचे, यहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लेते हुए मामले की जानकारी केंद्रीय मंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
जिला प्रधान तारा देवी ने कहा कि 26 जनवरी को हमारा एक शिष्टमंडल महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा से मुलाकात करके उनके सामने अपनी मांगों का ज्ञापन रखने वाला है। अगर सरकार ने हमारी मांगों को जल्द नहीं माना तो हम अपने परिवारों के साथ सड़क पर उतर जाएंगी। और बिना मांग माने वापस काम पर नहीं जाएंगी।
जिला प्रधान तारा देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रधानमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर 2018 में जो घोषणाएं की थीं, वो आज भी अधूरी हैं। उनको हरियाणा में लागू नहीं किया गया। सरकार के साथ अब तक पांच बार वार्ता हुई, लेकिन अभी तक किसी भी मांग पर सहमति नही बनी है ।इसीलिए उनकी तालमेल कमेटी ने सरकार को 5 जनवरी तक हड़ताल का नोटिस दे दिया। हम अपनी मांग मनवाने के लिए शांतिप्रिय तरीके से आंदोलन कर रही हैं, लेकिन सरकार ओछे हथकंडे अपनाते हुए कार्यकर्ताओं पर नाजायज दबाव बना रही है। जबकि कुछ कार्यकर्ताओं की सेवाएं गैर कानूनी तरीके से समाप्त कर दी गई हैं,इसका खामियाजा सरकार और विभाग को भुगतना पड़ेगा।
हमारी आने वाली आंगनवाडी न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए allow के बटन पर क्लिक करे
सोनीपत के गोहाना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर जींद रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू पार्क से पुराना बस स्टैंड स्थित कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक के आवास तक प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने विधायक आवास पर उनके निजी सचिव व नायब तहसीलदार डॉ. प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपे।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सीटू के जिला प्रधान आनंद शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मांगों को लेकर पिछले काफी दिनों से संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्करों की मांगों को न तो सत्ता पक्ष ने पूरा किया और न विपक्ष ने उनकी आवाज उठाई। इससे कार्यकर्ताओं में दोनों पक्षों के खिलाफ रोष बना हुआ है।
धरने के क्रम में आज 27 जनवरी को काली चुन्नी एवं झंडे लेकर काला दिवस मनाएगी। और कल 28 जनवरी को ट्रैक्टर रैलियां निकालेगी और 29 को गांवों और कॉलोनियों में सरकार के पुतले जलाएगी। इसके बाद 31 जनवरी को पीओ कार्यालय व 1 फरवरी को डीसी कार्यालय का घेराव किया। 2 फरवरी को सोनीपत शहर की सड़कों पर कई किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी
जींद के उचाना में आंगनबाड़ी वर्कर्स-हेल्पर्स ने पुरानी अनाज मंडी में सभा का आयोजन करते हुए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला, राज्य मंत्री श्रम मंत्री अनूप धानक का घेराव करने के लिए कपास मंडी में एकत्रित हुई। की। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान भुला देवी व संचालन जिला सचिव सुमन ने किया।
इस सभा के बाद जब आंगनबाड़ी वर्कर्स- हेल्पर्स अपनी मांगों का ज्ञापन देने दोनों नेताओं का घेराव करने के लिए डॉ. अजय चौटाला, अनूप धानक के पास प्रदर्शन लेकर चले तो पुलिस प्रशासन ने मंडी का गेट बंद कर दिया। लेकिन आंगनबाड़ी वर्कर्स-हेल्पर्स जब जेजेपी कार्यालय के पास पहुंची तो डॉ. अजय चौटाला व राज्यमंत्री दूसरे रास्ते से जा चुके थे। आंगनवाडी नेताओ ने कहा कि हरियाणा सरकार के मंत्री आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स की मांगों का समाधान करने की बजाए उनके टर्मिनेशन लेटर व शोकॉज नोटिस निकाल रही है। यूनियन की नेताओं पर मुकद्दमे बना रही है, जिसे किसी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्परर्स को धरना देते हुए 48 दिन हो चुके हैं। भारी बारिश व कड़कड़ाती ठंड के बावजूद अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठने को मजबूर हैं। लेकिन सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स की मांगों की तरफ सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।