Aww news : जेल में बंद भाई के लिए सीडीपीओ ने किया 25 लाख के पुष्टाहार का गबन
आंगनवाडी न्यूज़
डस्टबीन दिए जाने को लेकर आंगनवाडी भड़की
कासगंज विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विभाग की ओर से मतदेय स्थल पर ड्यूटी लगाई गई है। जो मतदान प्रक्रिया के दौरान यहां पहुंचने वाले प्रत्येक मतदाता को उनका टेंपरेचर लेते हुए सेनिटाइज कराएंगी।
शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र पर आंगनबाड़ी वर्करो को प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया गया था ।इसीलिए स्वास्थ्य केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एकत्रित हुईं। इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से डस्टबिन भी दिया जाने लगा। इसे लेकर कार्यकर्ता भड़क गईं। उन्होंने डस्टबिन लेने से इनकार कर दिया। इस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मियों को डस्टबिन का कार्य देने की मांग की है।
आंगनवाडी न्यूज़ एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगठन की जिलाध्यक्ष राधा रानी ने कहा है कि आंगनवाडी कार्यकत्री मतदान प्रक्रिया में ड्यूटी के लिए तैयार है। लेकिन वह डस्टबिन का कार्य नहीं करेगी। डस्टबिन का कार्य सफाई कर्मचारियों से कराया जाए। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से कूड़ा उठाने के लिए डस्टबिन दिए जा रहे हैं। सफाई के लिए मतदान स्थलों पर सफाई कर्मचारी की तैनाती एवं डस्टबिन का कार्य उनसे न कराए जाने की मांग को लेकर केंद्र पर प्रदर्शन किया गया।
जेल में बंद भाई के लिए सीडीपीओ ने किया 25 लाख के पुष्टाहार का गबन
प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को सूखा राशन देने की योजना में बड़ा घोटाला हुआ है। जिले के होलागढ़ ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नवंबर महीने का राशन अब तक नहीं मिला तो इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री से की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने नवंबर 2021 का सूखा राशन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को न देकर गोदाम से सीधे अपने पास लाकर बाजार में बेच दिया। 17 फरवरी को सीडीपीओ की शिकायत जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के पास पहुचने पर डीएम ने जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्य को जांच कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया।डीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी (प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी) और बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी की जांच टीम गठित की कर 18 फरवरी की शाम तक रिपोर्ट मांगी थी ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार मिश्र व वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग को जांच का आदेश मिलने के बाद डीपीओ और लेखाधिकारी की टीम जांच के लिए 18 फरवरी को होलागढ़ ब्लॉक पहुंचे। उन्होंने स्टाक पंजिका और चालान रजिस्टर देखा और अभिलेख देखा तो पता चला कि दिसंबर की इंट्री सही रही। लेकिन नवंबर में करीब 25 लाख का खाद्यान्न कहां गया । इसलिए रजिस्टर समेत अन्य अभिलेख जांच टीम ने जब्त कर लिया है। स्टॉक में नवंबर का सूखा राशन भी नहीं मिला है। आरोपित सीडीपीओ से पूछताछ की गई।लेकिन वह यह बताने और उससे संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने में वह नाकाम रहे। गोदाम संचालक ने हस्ताक्षर देखकर कहा कि उसके हस्ताक्षर नहीं हैं जो राशन गोदाम से गायब है, उसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है
आंगनवाडी न्यूज़ एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
जांच कमेटी के सदस्य जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि अभी जांच की जा रही है। इसके बाद रिपोर्ट सौंपेंगे। आगे की कार्रवाई जिलाधिकारी स्तर पर होगी। वहीं, डीडीओ अशोक कुमार मौर्य ने कुछ भी बताने से इन्कार किया।डीपीओ पंकज कुमार मिश्र का कहना है कि अभी सभी पक्षों के बयान नहीं मिल सके हैं।
डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया है कि राशन बेचने के मामले में आरोपी सीडीपीओ ने अफसरों के सामने सफाई पेश करते हुए आरोप को कबूल किया है। उसका कहना है कि उसका भाई जेल में बंद है, जो प्रधान का चुनाव लड़ चुका है, उसे पैसे की जरूरत थी। इसलिए ऐसा किया। फिलहाल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आएगा। होलागढ़ ब्लॉक में सूखा राशन बेचे जाने की शिकायत मिलने पर जांच बैठाई गयी है। रिपोर्ट आने पर जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बदहाल आंगनवाडी केन्द्रों में पढाये जा रहे नौनिहाल
बुलंदशहर ऊंचागांव क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्री साधना देवी ने बाल विकास अधिकारी को मामले की जानकारी देकर बताया कि जर्जर भवन में ही आंगनवाड़ी केंद्र चलाया जा रहा है। और इस आंगनवाडी भवन का प्लास्टर छूट कर गिर रहा है जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि शुक्रवार को आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चे पढ़ रहे थे। इसी दौरान आंगनवाड़ी केंद्र के जर्जर छत से प्लास्टर छूटकर नीचे गिर गया। जिस वक्त प्लास्टर नीचे गिरा वंहा पर बच्चे भी मौजूद थे। इस घटना में गनीमत ये रही कि प्लास्टर किसी बच्चे के सिर पर नहीं गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने बाल विकास अधिकारी को मामले की जानकारी दी है।
लेकिन सुपरवाइजर कमला देवी का कहना है कि घटना के वक्त बच्चे मौजूद नहीं थे,जबकि ग्रामीण और आंगनवाडीकार्यकत्री का कहना है कि बच्चे वंहा मौजूद थे फिलहाल बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में बैठा दिया गया है। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।