स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा क्या है,किस साइट पर कब से होगा रजिस्ट्रेशन ?
स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा अभियान
भारत सरकार द्वारा 14 दिसम्बर को स्वस्थ बालक बालिका अभियान का आदेश जारी किया गया था लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 30 दिसम्बर को यह योजना स्थगित कर दी गयी थी लेकिन अब पुनः उत्तरप्रदेश राज्य पोषण मिशन की तरफ से स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा अभियान के सम्बंध में 9 मार्च को आदेश जारी किया गया है
राज्य पोषण मिशन की तरफ से स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा अभियान का आदेश देखने के लिए क्लिक करे
महिला एवं बाल विकास सचिव द्वारा जारी निर्देशनुसार 0 से 6 वर्ष के बच्चो का “Healthy child’ को सेलिब्रेट करने के उद्देश्य से 21 मार्च से 27 मार्च के बीच वजन की माप की जायेगी और इनकी लंबाई ली जायेगी
दिसंबर 2021 में केंद्र सरकार द्वारा स्वस्थ बच्चा अभियान जारी आदेश देखने के लिए क्लिक करे
इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्री अपने केंद्र की सीमा से बाहर और अपने सर्वे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बच्चो का वजन की माप लेते हुए बच्चे की लम्बाई को पोषण ट्रेकर पर अंकित करेंगी
रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा अभियान पर रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करे
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक के उपरांत आपको यह फोटो प्रदर्शित होगा
अब आप नीले गोले में दर्शाए गए चित्र के अनुसार register पर क्लिक करे और अपने मोबाइल नम्बर द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करे
अब सर्वप्रथम आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर को फीड करेंगे ध्यान दे अगर आप आंगनवाड़ी है तो अपने पोषण ट्रेकर में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर को डालेंगे और यदि आप एक आम अभिभावक है जो अपने बच्चे के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो कोई भी मोबाइल नम्बर फीड कर सकते है उसके लिए आपको parents & guardian पर क्लिक करना होगा
मोबाइल नम्बर डालने के बाद आपको GET OTP पर क्लिक करना होगा
अब आप अगले चरण में पहुँच जायेंगे यंहा आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नम्बर पर चार डिजिट का OTP आएगा जो आपको Enter OTP में डालना होगा ओटीपी डालने के बाद आपको नीचे दिए गए verify & procced पर क्लिक करना होगा अब आप अगले चरण में पहुँच जाएंगे
अगर आप पोषण ट्रेकर एप में पहले से रजिस्टर्ड है तो अब आपको मोबाइल नम्बर फीड करना होगा और अपने पोषण ट्रेकर का एम पिन डालना होगा यदि आप पोषण ट्रेकर में रजिस्टर्ड नही है तो आपको चार डिजिट का एम पिन बनाना होगा इसके लिए दो बार एम पिन डालना होगा और आपके मोबाईल नम्बर से एम पिन रजिस्टर्ड हो जायेगा
मोबाइल नम्बर डालने के बाद आपको अपना एम पिन डालना होगा और लॉगिन पर क्लिक करे
दिसम्बर 2021 में उत्तरप्रदेश शासन द्वारा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा अभियान के सम्बंध में जारी आदेश
अब आप स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा अभियान पोर्टल पर लॉगिन कर चुके है इसके लिए आपका नाम प्रदर्शित किया जायेगा
यह अभियान 21 मार्च से 27 मार्च के बीच चलाया जायेगा और इस पोर्टल में फीड करने के फंक्शन इसी समय के बीच प्रदर्शित होंगे जिसमे आपको बच्चो की लंबाई और वजन की माप फीड करनी होगी
इस पोर्टल में आंगनवाड़ी, बच्चो के अभिभावक भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है जो अभिभावक स्वयं रजिस्ट्रेशन करेंगे वो भी अपने बच्चे का वजन व लंबाई की माप फीड कर सकते है
वीडियो देखने के लिए क्लिक करे
ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं ????