आंगनवाडी भर्ती में आई नयी अपडेट ,आंगनवाडी केन्द्रों पर प्रारंभिक शिक्षण का कार्य आरम्भ
आंगनवाडी न्यूज़
वाराणसी विधानसभा चुनाव ख़त्म होते ही उत्तरप्रदेश में 2021 में आई आंगनवाडी भर्ती प्रकिया को अब आगे बढाया जा रहा है एक साल पहले जनवरी 2021 में आंगनवाडी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमे लगभग प्रदेश में 55 हजार आंगनवाडी के पद रिक्त है और जनपद वाराणसी में ही बीते ढाई साल से सेवानिवृत्त के बाद 308 कार्यकत्रियों और 367 सहायिकाओं के पद खाली हैं।
पिछले साल जून 2021 में जिले में ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया शुरू की गयी थी जिसमे एक बड़ी संख्या में महिला आवेदकों ने आवेदन किया था लेकिन ये भर्ती प्रकिया आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आवेदन न लिए जाने के कारण स्थगित करनी पड़ी इस सम्बंद में कुछ लोगो ने कौर्ट में याचिका दायर कर दी थी जिसमे कौर्ट ने नियमो का हवाला देते हुए भर्ती में नियमो का पालन करने को कहा इसी बीच विधानसभा चुनाव के आचार सहिंता लग गयी और भर्ती प्रक्रिया ठन्डे बस्ते में चली गयी
जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास डीके सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खाली पदों को अप्रैल से भरने की तैयारी है। बीते ढाई साल में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के सेवानिवृत्त होने से 675 पद खाली हो चुके हैं। इनमें 308 कार्यकत्रियों और 367 सहायिकाओं के पद खाली हैं। इसके लिए अगले माह से भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वर्तमान में 3914 केंद्रों पर 3606 आंगनबाड़ी कार्यकत्री और 2920 सहायिकाएं तैनात हैं।शहरी और ग्रामीण इलाकों में बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए 3914 केंद्र खोले गए हैं। इसके संचालन के सभी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को तैनात किया गया।
प्राथमिक स्कूलों से टैग करते हुए आंगनवाडी केन्द्रों पर प्रारंभिक शिक्षण का कार्य आरम्भ
गोरखपुर जनपद में निपुण भारत के अंतर्गत गोरक्षनगरी के 4172 आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार से प्री प्राइमरी कक्षा में शिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है । जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी प्रारंभिक स्कूलों से टैग किया गया है। नई शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को प्ले स्कूल की तरह शिक्षा देने की शुरुआत हुई। इन केन्द्रों के बच्चों को टैग प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक पढ़ाएंगे। चूँकि आंगनवाडी केन्द्रों में प्री प्राईमरी में नौनिहालों को शिक्षा देने का यह कार्यक्रम पहले ही शुरू होना था लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण काफी देर हो चुकी है इसीलिए इसे शुरू किया जा रहा है इस सम्बंद में आंगनवाडी केन्द्रों पर फर्नीचर,खेल खिलोने ,बुकलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है
….आंगनवाड़ी क्या होती है आंगनवाड़ी के क्या कार्य होते है
अवगत हो कि बाल विकास परियोजनाओं के अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कार्ययोजना के अनुरूप प्री प्राईमरी एजुकेशन दिया जा रहा है। इन बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिएआंगनबाड़ी कार्यकत्री के सहयोग एवं क्षेत्रीय मुख्य सेविका के पर्यवेक्षण एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह के निर्देशन में प्री प्राईमरी एजूकेशन की शुरुआत जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने की। इसके लिए बाल विकास एवं शिक्षा विभाग से संबंधित कर्मियों का गुणवत्तापरक प्रशिक्षण भी कराया गया।
ये भी पढ़े ….कक्षा 1 के लिए 12 सप्ताह का गतिविधियों का कैलेंडर और दिशा निर्देश जारी
ई सी सी ई के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्री स्कूल किट के सम्बंध में आदेश जारी