अम्बेडकर नगरअलीगढ़आंगनवाड़ी न्यूज़एटाकानपुर देहातगाजीपुरपुष्टाहारबस्ती

Aanganwadi news :आंगनवाडी पड़ी बीमार तो सीडीपीओ ने वितरण किया राशन,तीन हजार आंगनवाडी केन्द्रों की होगी जांच

आंगनवाडी न्यूज़

बस्ती  जिले के दो सौ परिषदीय स्कूलों को किचन गार्डन के लिए बजट जारी कर दिया गया है।किचन गार्डेन योजना से जुड़ने वाले स्कूलों को मध्याह्न भोजन प्राधिकरण सतर से प्रेरणा निरीक्षण एप पर अंकित कराया जाएगा। इससे उनकी नियमित अंतराल पर मानीटरिंग की जा सकेगी। मध्याह्न भोजन योजना के तहत स्कूलों में किचन गार्डेन को विकसित किया जाना है। पूर्व में जिले के करीब 50 स्कूलों को इस योजना के तहत पैसा दिया गया था। इस बार मध्याह्न भोजन प्राधिकरण प्रति स्कूल के हिसाब से पांच हजार रुपये की दर से दो सौ स्कूलों को बजट जारी किया है। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण स्तर से चिह्नित किए जाने वाले विद्यालयों का ब्यौरा बीएसए से मांगा गया है। इसमें अनिवार्य रूप से स्कूल का यू-डायस कोड अंकित किया जाना है। साथ ही मंडलीय समन्वयक एमडीएम से वांछित सूचना को एकत्र कर मंडल स्तर का डाटा तैयार कर प्राधिकरण को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से किचन गार्डेन के लिए ऐसे स्कूलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है कि जहां पर्याप्त स्थान के साथ ही बाउंड्री वॉल, सिंचाई की व्यवस्था के साथ आवागमन सुविधाजनक हो। ऐसे स्कूलों की सूची प्रत्येक ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी गई है। किचन गार्डेन विकसित करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कर दी जाएगी। गार्डेन में एमडीएम की रसोई से संबंधित सब्जियों को विशेष प्राथमिकता दी जानी है। साथ ही यहां रोपित होने वाली सब्जियों के फायदे से परिषदीय स्कूलों के बच्चों को भी अवगत कराया जाएगा।

कुपोषण दूर करने के लिए 1200 पोषण वाटिका तैयार

एटा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले कुपोषित परिवारों को राहत देने के लिए जिले में 12 सौ से अधिक जगहों पर पोषण वाटिकाएं तैयार हो चुकी हैं। प्रत्येक ब्लाक क्षेत्र में अलग-अलग संख्या में वाटिकाएं तैयार कराई जा रही है । जिससे भविष्य में कुपोषित लोगों की संख्या पर रोकथाम लग सके। क्योकि शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में कुपोषित परिवारों की संख्या अधिक है। और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने हरी सब्जियों का अभाव होना माना है। इसी कारण को देखते हुए शासन के निर्देश पर जिलेभर में पोषण वाटिकाएं तैयार कराई जा रही हैं। जिले में 1623 जगह वाटिकाएं तैयार कराने के लिए चिन्हित की गई हैं। इसमें से 1257 जगहों पर पोषण वाटिकाएं तैयार हो चुकी हैं, जिनमें हरी सब्जी और फल दार पौधे लगाए गए हैं। जहां से कुपोषित परिवारों को हरी सब्जी और फल मुहैया कराए जाएंगे। और कुपोषण का खात्मा किया जा सके जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शेष जगहों पर पोषण वाटिकाएं तैयार कराई जा रही हैं। कुपोषित परिवार के लिए हरी सब्जियां मुहैया कराकर कुपोषण को जिले से खत्म किया जाएगा।

ब्लाक के हिसाब से तैयार पोषण वाटिकाओं का आंकड़ा

अलीगंज में 161, अवागढ़ में 143, जैथरा 159, जलेसर 105, मारहरा में 162, निधौलीकलां में 125, सकीट में 201 और शीतलपुर में भी 201 जगहों पर तैयार हो चुकी हैं।

आंगनवाडी न्यूज़ एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

प्रशिक्षण के लिए गयी आंगनवाडी बैठी रही गेट पर दोपहर तक सीडीपीओ कार्यालय पर लटके रहे ताले

गाजीपुर रेवतीपुर ब्लाक के बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को आंगनवाडी वर्करो को कोविड प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था लेकिन दोपहर डेढ़ बजे तक कार्यालय में ताले लटक रहे थे और न कोई अधिकारी और न ही कोई कर्मचारी मौजूद थे । सीडीपीओ कार्यालय नहीं खुलने से गेट पर आंगनबाड़ी बैठी हुई थीं। दोपहर लगभग 1.30 बजे के बाद सुपरवाइजर कुसुम गुप्ता पहुंची। तब जाकर कार्यालयों के ताले खोले गए। सीडीपीओ कार्यालय में अशोक चौहान के अलावा लिपिक व दो मुख्य सेविकाएं तैनात हैं। सीडीपीओ अखिलेश चौहान ने बताया कि चुनाव को लेकर उनकी ड्यूटी जखनियां में लगाई हुई है।लेकिन जब कार्यालय बंद होने के बाबत पूछा तो उन्होंने नही चुप्पी साध ली। कार्यालय बंद होने की सुचना पर जिला परियोजना अधिकारी दिलीप पांडेय ने बताया कि ब्लाक मुख्यालय पर स्थित कार्यालय का ताला बंद होने की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हमारी आने वाली आंगनवाडी न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए allow के बटन पर क्लिक करे

आंगनवाडी पड़ी बीमार तो सीडीपीओ ने वितरण किया राशन

कानपूर देहात संदलपुर ब्लोक के ग्राम तुतुआपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू देवी के बीमार होने के कारण नवंबर माह से गांव के लाभार्थियों को राशन नहीं मिल पा रहा था। जिसके कारण लाभार्थी परेशान थे। अनुपस्थित आंगनवाडी की सुचना पर गाँव के प्रधान विपेंद्र सिंह ने सीडीपीओ को सूचित किया गुरुवार को ग्राम प्रधान की मौजूदगी में संदलपुर सीडीपीओ माधुरी ने 151 लाभार्थियों को ड्राई राशन का वितरण कराया और उन्होंने समूह की महिलाओं को समय से खाद्यान्न वितरण कराने की हिदायत भी दी। सीडीपीओ ने कहा कि शासन की योजना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

तीन हजार आंगनवाडी केन्द्रों की होगी जांच

अलीगढ़ जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार ने बताया कि सभी ब्लाकों ड्राई राशन वितरण की रिपोर्ट मांगी गई है। जिसमे तीन हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरण होने वाले ड्राई राशन को लेकर भौतिक सत्यापन करते हुए जांच की जाएगी जनपद में कुल 3039 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर करीब तीन लाख लाभार्थी पंजीकृत हैं। ड्राई राशन से पूर्व आंगनवाडी केन्द्रों पर नौनिहालों, गर्भवती महिलाओं व अतिकुपोषित बच्चों को पंजीरी व पुष्टाहार दलिया दिया जाता था। लेकिन कोरोना काल से सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर ड्राई राशन का वितरण शुरू कराया गया । जिसमें लाभार्थियों को गेहूं, चावल, चना के साथ तेल भी दिया जाता है। इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं राशन की दुकानों से यह राशन लेकर आंनगबाड़ी केन्द्रों तक पहुंचाती हैं। वहां से वह लाभार्थियों को वितरण किया जाता हैं। पिछले दिनों केंद्रों पर ड्राई राशन के वितरण में लाभार्थियों द्वारा शिकायतें शासन को मिली थीं। शिकायत की सुचना पर डीपीओ द्वारा जांच बिठायी गयी है

टीकाकरण में लापरवाही पर आंगनवाडी से माँगा स्पष्टीकरण

अम्बेडकरनगर शुक्रवार को कटेहरी के नोडल अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र के साथ सीडीपीओ बलराम सिंह ने कई विद्यालयों का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश सम्बन्धित कर्मचारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित आंगनवाडी कार्यकत्रियो को हफ्ते भर में स्पष्टीकरण माँगा है जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र के साथ बाल विकास परियोजनाधिकारी कटेहरी बलराम सिंह ने शुक्रवार को तीन केन्द्रों का निरीक्षण किया जहां पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा था किन्तु इसके बाद भी कई कार्यकर्त्री अनुपस्थित थीं।

टीकाकरण स्थल पर आंगनवाडी कार्यकर्त्री रीता सिंह, अनीता तिवारी, एएनम कमलेश वर्मा और सहायिका शांति अनुपस्थित थीं। प्राथमिक विद्यालय अन्नावां हुए निरीक्षण में कार्यकर्त्री अमिता त्रिपाठी एवं नीलम वर्मा अनुपस्थित और सहायिका माधुरी वर्मा मौजूद थी । ग्राम सभा बट्टूगढ़ में हुए निरीक्षण में एएनएम उषा कुमारी, आंगनवाडी कार्यकर्त्री बेबी बर्मा एवं किरण बाला सहायिकाओं के साथ उपस्थित थी

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *