28 सितंबर से मुख्यमंत्री करेंगे आंगनवाड़ी को स्मार्टफोन वितरण,प्रोत्साहन राशि का हर जिले से हो रहा विरोध
आंगनवाड़ी न्यूज़
रामपुर में जल्द मिलेंगे आंगनवाडी को स्मार्ट फ़ोन
जनपद रामपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने कहा है की आंगनवाडी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन दिए जाने के आदेश दिए गए हैं। जारी किए आदेश के मुताबिक दस अक्तूबर तक यह फोन विभाग को मिल जाएंगे। इसके बाद यह सीडीपीओ के माध्यम से दिए जाने हैं। दस अक्तूबर तक फोन रामपुर पहुंच जाएंगे। इसके बाद ही वितरण किया जाएगा।
आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पुष्टार वितरण से लेकर अन्य योजनाओं का संचालन किया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले कुपोषित बच्चों की जानकारी, कम वजन वाले बच्चों की जानकारी का अपडेट रखने के लिए सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन देने का फैसला किया है। यूपी सरकार ने इस तरह का फैसला लेते हुए स्मार्ट फोन देने का काम तीन चरणों में यूपी के सभी जिलों में किया जाएगा। पहले चरण में जिले में 23 सौ आंगनवाडी को स्मार्ट फोन देने का फैसला लिया गया है ।इसके बाद रिक्त पदों पर तैनात कार्यकत्रियों को फोन मिलेगा। इसके लिए शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। शासन के विशेष सचिव की ओर से बाल विकास विभाग के निदेशक को एक आदेश जारी कर कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन देने के आदेश दिए हैं। स्मार्ट फोन की खरीद विभाग की ओर से जेम पोर्टल द्वारा की जाएगी। इस फोन के जरिए कार्यकत्री पल-पल की रिपोर्ट आन लाइन दिया करेंगी। इस फोन के माध्यम से आंगनवाडी कुपोषित बच्चों की जानकारी, बाल पुष्टाहार वितरण, कार्यकत्री की लोकेशन, विभिन्न कार्यक्रमों की फोटो व शिविर में दिए गए लाभार्थियों की सूचना देंगी फोन हाथ में आने के बाद कार्यकत्रियों को व्हाट्सऐप के जरिए जहां अपनी लोकेशन देनी होगी,वहीं हर अपडेट भी देना होगा। प्रत्येक कुपोषित बच्चे के बारे में भी जानकारी फोन के जरिए प्रतिदिन देनी होगी।
आंगनवाडी के बाद शिक्षको का प्रशिक्षण शुरू
प्रयागराज में 2933 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पहले चरण में प्रशिक्षित करने के बाद अब शिक्षा विभाग 29 जुलाई 2020 को घोषित नई शिक्षा नीति को जमीन पर उतारने के लिए शिक्षक तैयार करने में लगा है । प्री प्राइमरी कक्षाओं (नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी) के बच्चों को लिखने, पढ़ने और रटने से मुक्त करना शिक्षकों का लक्ष्य है।
अब दूसरे चरण में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए जिले में 221 मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग पूरी की जा रही है दूसरे जिलों में प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रत्येक प्राथमिक स्कूल के एक-एक भाषा शिक्षक को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्री प्राइमरी के लिए कक्षा 1-2 में पढ़ाने वाले ऐसे शिक्षकों को चुना गया है जो इस स्तर के बच्चों को पढ़ाने में रुचि लेते हों। स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) के सदस्य सुनील तिवारी ने बताया कि स्कूल पुस्तकालय और लर्निंग कार्नर क्रियाशील रखने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जो बच्चा प्री स्कूल से आता है, उसके सीखने का स्तर अच्छा होता है। शिक्षकों को अक्षर सिखाने से पहले हाथ और आंख के बीच समन्वय सीखाने ,अक्षर सिखाने से पहले आकार की अवधारणा से परिचित कराने , भाव गीत, कविता से बच्चों में शब्दावली पर जोर दिया जा रहा है
प्रोत्साहन नही मानदेय चाहिए
कन्नौज आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष ममता मिश्रा ने कहा है कि हमे प्रोत्साहन राशि मंजूर नहीं है हमारी मांग मानदेय बढ़ोत्तरी की है और सरकार मानदेय में बढ़ोत्तरी कर शासनादेश जारी करे। यूनियन द्वारा गुरुवार को प्रधानमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सांसद के भाजपा कार्यालय में दिया गया। और कहा कि जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री जबरन रिटायर की जा रही हैं, उनका जुलाई व अगस्त का मानदेय जल्द किया जाए। एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष ममता मिश्रा ने बताया कि पोषाहार वितरण राशन डीलरों से न कराकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पूरा 365 दिन वाला मानदेय दिया जाए। जिलाध्यक्ष ने बताया, टीकाकरण को अलग से 12 हजार रुपए महीना दिया जाए। साथ ही सरकारी कर्मियों का दर्जा दिया जाए।
मुजफ्फरनगर। महिला आगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति के आह्वान पर आंगनबाड़ी वर्करो ने मानदेय वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट में एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार के सामने विभिन्न मांगों रखी। इस संबंध में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की तरफ से एक ज्ञापन एडीम को सौंपा गया। गुरुवार को कलेक्ट्रेट में धरना को संबोधित करते हुए महिला आगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति ने कहा कि फरवरी 2019 में घोषणा की गई थी कि आंगनबाड़ी वर्करो के मानदेय में वृद्धि की जाएगी लेकिन हम आंगनबाड़ी कार्यकत्री मिनी आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओ के मानदेय में वृधि न करके प्रोत्साहन योजना को लाया गया है जिसके कारण आज हम यहा विरोध में धरना देने को मजबूर है।
महिला आंगनवाडी कर्मचारी संघ द्वारा प्रोत्साहन राशि का अलग अलग जिलो में हो रहा विरोध
विरोध देखने के लिए विडियो देखे …
28 सितम्बर से मुख्यमंत्री करेंगे वितरण,आंगनवाडी वर्करो को मिलेगा स्मार्ट फोन
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 सितम्बर को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में आंगबाड़ी कार्यकर्त्रियों को स्मार्टफोन और ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में उन्नाव की 20 और लखनऊ की 10 कार्यकत्रियों को सीएम स्मार्ट फोन देंगे। कार्य़कम में लखनऊ की 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां भी सम्मिलित होगी। प्रदेश के 51 जिलों में स्मार्टफोन और 70 जिलों में ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस का वितरण किया जा रहा है। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर मोबाइल ऐप पर लाभार्थियों की हर महीने वृद्धि निगरानी करनी होगी।शासनदेश के अनुसार हर महीने शत प्रतिशत फीडिंग के बाद कार्यकत्री को 1000, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 700 और सहायिका को 300 रुपये की धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।