दूसरी महिला के शैक्षिक दस्तावेज पर नौकरी पाने वाली आंगनवाड़ी के खिलाफ कार्यवाही
आंगनवाड़ी भर्ती

गाजीपुर जिले मे बाल विकास विभाग द्वारा चल रही 290 पदों के सापेक्ष पर 286 पदों पर पात्र महिला अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। विभाग द्वारा जारी की गयी मेरिट लिस्ट मे फर्जी दस्तावेजो के आधार पर महिला अभ्यर्थियो का चयन किया गया है।
जिले मे जारी की गयी मेरिट लिस्ट में सीडीओ के स्टेनो की बेटी, जवान, पुुलिस, कोटेदार, शिक्षक, ग्राम प्रधान से संबन्धित महिलाओ का आंगनबाड़ी के पद पर चयन किया गया है। इन महिलाओ का फर्जी तरीके से बीपीएल का आय प्रमाणपत्र बनवाकर आवेदन किया था।
मेरिट लिस्ट मे नाम न आने पर पात्र महिलाओ की शिकायत पर चयनित की गयी 13 महिलाओ का आय प्रमाणपत्र के कारण और एक चयनित आंगनबाड़ी का निवास प्रमाणपत्र दूसरे जगह का होने के कारण नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ साथ डीएम ने 10 लेखपालों को भी निलंबित कर दिया है।
अब एक और नया मामला सामने आया है जारी की गयी मेरिट लिस्ट मे एक आंगनवाड़ी का शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी फर्जी पाया गया है। चयनित महिला ने दूसरे के शैक्षणिक प्रमाणपत्र को गलत तरीके से लगाकर आवेदन किया और उसका चयन भी हो गया था। अब पोल खुलने पर इस महिला का चयन रद्द कर दिया गया है।
इससे पहले भी एक महिला का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयन किया गया था वो महिला सीडीओ के स्टेनो की विवाहित बेटी थी इसके साथ साथ स्टेनो के दोस्त की पत्नी और उसके करीबी का भी आंगनवाड़ी मे चयन हुआ है। शिकायत मिलने पर डीएम ने सीडीओ के स्टेनो से स्पष्टीकरण मांगा, जिसने खुद को निर्दोष बताते हुए अपना स्पष्टीकरण दिया जिस पर सीडीओ के स्टेनो का तबादला जमानिया कर दिया गया है।
सीडीओ संतोष कुमार वैश्य के स्टेनो राधेश्याम यादव के जिस करीबी की महिला का आंगनवाड़ी मे चयन किया गया है वो ठेकेदारी करने के साथ सपा के एक विधायक का करीबी है। जिले मे अब तक आंगनबाड़ी भर्ती मामले में दस लेखपाल निलंबित और 14 महिलाओ की नियुक्तियों को रद कर दिया गया है। यह कार्रवाई 13 आय प्रमाण पत्र गलत होने और 1 निवास प्रमाण पत्र गलत होने पर की गई है। अभी जांच जारी है और उम्मीद है आगे भी कार्यवाही की जायेगी।
गाजीपुर जिले की मेरिट लिस्ट
लिस्ट 1

लिस्ट 2

लिस्ट 3

लिस्ट 4

लिस्ट 5

लिस्ट 6

लिस्ट 7

लिस्ट 8

लिस्ट 9

लिस्ट 10

लिस्ट 11

लिस्ट 12

लिस्ट 13

लिस्ट 14

लिस्ट 15

लिस्ट 16

लिस्ट 17

लिस्ट 18

लिस्ट 19

लिस्ट 20

लिस्ट 21

लिस्ट 22
