सभी परियोजना से पाँच पाँच आंगनवाड़ी केन्द्रो को बनाया जायेगा लर्निंग लैब
लर्निंग कार्नर
शाहजहांपुर जिले की मुख्य विकास अधिकारी डा.अपराजिता सिंह ने जनपद के 15 ब्लाकों से 5-5 आंगनबाड़ी केन्द्रो सहित कुल 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब के रुप में विकसित करने की अच्छी पहल की है। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चो को आंगनवाड़ी केंद्रों पर पढ़ने लिखने के लिए आधुनिक सुविधाएं दी जायेंगी।
सीडीओ ने नए साल मे आने वाले तीन माह में बच्चों के लिए लर्निंग लैब तैयार करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी को जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के लिए निर्देश दिये है जिससे आगामी सत्र मे बच्चो को आधुनिक शिक्षा की सभी सुविधाए मिल सके।
प्रदेश सरकार सभी जिलो के आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा व वातावरण के साथ साथ सभी सुविधाए देने के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रो को लर्निंग लैब के रुप में विकसित कर रही है। इसके तहत जिले के सीडीओ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों की शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में लर्निंग लैब की स्थापना की जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के सभी ब्लाक से 5-5 आंगनवाड़ी केन्द्रो का चयन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने जिले के डीपीओ को इन सभी चयनित 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब के रुप में विकसित करने के लिए निर्देश दिये है।
आंगनवाड़ी केन्द्रो पर प्री प्राईमरी की शिक्षा को नयी शिक्षा नीति के तहत मान्यता दे दी गयी है। अब सरकार आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बच्चों के रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने और बच्चो को नियमित आने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
चयनित आंगनवाड़ी केन्द्रो की लर्निंग लैब मे होंगी विशेषताएं
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पढ़ाई और पोषण की मिलेगी सुविधा ।
आंगनवाड़ी केंद्रों मे स्मार्ट क्लास के रूम बनेंगे।
आंगनवाड़ी केन्द्रो मे पेयजल, शौचालय, बिजली ,वालपेंटिंग की सुविधाएं होंगी।
बच्चों को अक्षर ज्ञान, पेड़-पौधों और फूलों की जानकारी, स्वास्थ्य से जुड़ी बातें सिखाई जाएगी।
केन्द्रो मे अतिरिक्त शौचालय व रसोई बनाई जाएगी।
हर कक्षा मे ब्लैक या ग्रीन बोर्ड की सुविधा मिलेगी।
दिव्यांग बच्चों के लिए रेलिंग युक्त रैंप होगा