आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी प्री प्राईमरी आदेशआंगनवाडी प्री प्राईमरी न्यूज़

को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को मिलने वाली सामग्री की लिस्ट जारी

आंगनवाड़ी स्कूल किट

बाल विकास विभाग के को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्टेशनरी दी जाएगी। इसके लिए विभाग ने बच्चों को दी जाने वाली पेंसिल,रबर,फेविकोल,चौक समेत 25 सामग्री की लिस्ट जारी की है।

नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के सभी जिलों में विद्यालय परिसर में चल रहे को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों के 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्री प्राइमरी की शिक्षा देने की शुरुवात की गई है। इन बच्चों को कक्षा 1 तक की पढ़ाई आंगनवाड़ी केंद्रों में कराई जाएगी। केंद्र सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी की मान्यता दे चुकी है।

बच्चो को पढ़ाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्री को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इन केंद्रों में चलने वाली कक्षाओं को सरकार स्मार्ट क्लास का रूप दे रही है जिसमें स्मार्ट टीवी,खेल खेल में पढ़ाई और पोषण भी पढ़ाई भी के अंतर्गत पौष्टिक आहार भी दिया जा रहा है।

आंगनवाड़ी केंद्रों का स्वरूप भी बदला जा रहा है केंद्रों को बिजली व्यवस्था,शौचालय की व्यवस्था,डेस्क,मेज कुर्सियों और झूलो से सुसज्जित कराया जा रहा है। बच्चो को स्कूलों में वितरण मिड डे मील की तरह हाटकुक्ड योजना के तहत गर्म भोजन भी दिया जा रहा है।

राज्य शिक्षा परियोजना की तरफ से बच्चों की पढ़ाई में प्रयोग होने वाली आम स्टेशनरी को उपलब्ध कराया जा रहा है। अब आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चे भी स्कूलों के बच्चों की तरह पढ़ाई कर सके इसको देखते हुए 25 प्रकार की लेखन और शिक्षण में काम आने वाली सामग्री दी जायेगी।

को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्र के लिए स्टेशनरी लिस्ट

क्रमांकस्टेशनरी मात्रा
1रंगीन पेंसिल सेट (12 रंग)15
2एचबी पेंसिल (1 पैकेट 10 पेंसिल)4 पैकेट
3शार्पनर (कटर)20
4रबर 20
5क्रेयॉन (12 रंग पैक)10 सेट
6फेविकोल (200 एमएल)2 बोतल
7रंगीन चौक
(40 स्टिक्स वाला 1 बॉक्स)
4 पैक
8सफेद चाक
(40 स्टिक्स वाला 1 डिब्बा)
4 पैक
9हिंदी वर्णमाला (प्लास्टिक)1 सेट
10अंग्रेजी अक्षर (लकड़ी/प्लास्टिक)1 सेट
11स्केच पेन (लाल, नीला, हरा, काला) प्रत्येक का एक सेट4 सेट
12स्केच पेन (12 रंगों का 1 सेट)2 सेट
13मार्कर पेन 4
14चार्ट पेपर10 pcs
15सेलो टैप (बड़ा) 2 pcs
16सेलो टैप (छोटा)2 pcs
17A4 आकार का पेपर 1 रिम्स (बंडल)
18पेपर कटर
आंगनवाड़ी के लिए
1
19मोटी डोरी 1 बंडल
20रंगीन चार्ट पेपर
प्रोफ़ाइल बनाने के लिए
5
21पेंटिंग ब्रश 4 नंबर1 पैकेट
22पानी के रंग की ट्यूब (6 रंग)2 सेट
23रंगीन आर्ट पेपर (A4)1 पैकेट
24रूई बंडल (छोटा)10 पैकेट
25कैंची (मध्यम आकार)2

उपरोक्त सूची में अंकित सभी सामग्रियों का मिलान आँगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा करने के बाद ही रिसीविंग पर हस्ताक्षर करे।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *