आंगनवाड़ी न्यूज़महाराजगंज

होम विजिट और पोषण ट्रेकर मे लापरवाही करने पर 18 आंगनवाड़ी को नोटिस जारी

आंगनवाड़ी न्यूज

महाराजगंज जिले मे निचलौल ब्लॉक के सीडीपीओ ने क्षेत्र की अलग अलग ग्राम पंचायतों में चल रहे आंगनवाड़ी केन्द्रो मे कार्यरत 18 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को उनके कार्यो में लापरवाही मिलने पर नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

निचलौल ब्लॉक की प्रभारी सीडीपीओ गुंजनलता श्रीवास्तव का कहना है कि जिन आंगनवाड़ी को नोटिस जारी किया गया है उन आंगनवाड़ी को पूर्व मे भी कई बार कार्यो मे लापरवाही बरतने पर चेतावनी दी जा चुकी थी लेकिन इन कार्यकर्त्रियों ने अपने कार्यो को ज़िम्मेदारी नहीं समझा।

शासन द्वारा बाल विकास विभाग के इन लम्बाई, वजन, होम विजिट, पोषण ट्रैकर, केन्द्र संचालन एवं कुपोषित बच्चो के चिह्नांकन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो मे लगातार आदेश जारी किये जाते है लेकिन इन आंगनवाड़ी द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी कार्यों में रुचि नहीं लेने से परियोजना की रेटिंग नीचे जा रही थी।

सीडीपीओ ने ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री बूढाडीह कला-राममूर्ती देवी, कपरौली-अनिता देवी, परागपुर-पुष्पा देवी, टिकुलहिया-शशिकला देवी, बैरियाहवा-संगीता सिंह, तुर्कहिया-मनोरमा देवी,रूद्रौली-चमेली, रामनगर-सावित्री देवी, कमता-सरिता प्रजापति, कमता-चन्द्रवती पाण्डेय, सोहट-दुर्गावती सिंह, डोमा में मंजू देवी व पिपरा-सावित्री देवी, हरगांव-अरूनद्वती, लेदी-निर्मला देवी, जमुई कला-संगीता, झरवलिया-शैल, पैकौली में पूनम को नोटिस जारी किया है।

नोटिस जारी करने के बाद इन सभी आंगनवाड़ी को विभाग से सम्बन्धित समस्त कार्य को पूर्ण करते हुये एक दिन के अंदर अपना संतोषजनक जवाब साक्ष्य सहित प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है तो नवंबर माह का मिलने वाले मानदेय को अगले आदेश तक रोक दिया जायेगा।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *