एक पद के लिए 33 महिलाएं दावेदार, फॉर्म गलत भरने वालो की संख्या ज्यादा
आंगनवाड़ी भर्ती 2024
बाल विकास विभाग मे आंगनवाड़ी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है जिसमे अधिकांश जिलो मे आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जबकि कुछ जिलो मे आवेदन लिए जा रहे है। ये भर्ती केवल 12 पास महिलाओ के लिए है। जिसमे विधवा और तलाकशुदा महिलाओ का चयन प्रमुखता से किया जाता है।
गोंडा जिले मे ऑनलाइन आवेदन लिए जा चुके है लेकिन विभागीय जानकारी के अनुसार ज़्यादातर महिलाओ ने ऑनलाइन आवेदन करते समय ज्यादा गलतिया की है जिससे उनका आवेदन निरस्त किया जा सकता है अगर उनका आवेदन निरस्त किया जाता है तो आवेदक महिलाओ के लिए बड़ा सबक बन सकता है।
जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कुल 243 रिक्त पदों के सापेक्ष आठ हजार 93 महिला अभ्यर्थियों ने आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन किए हैं। लेकिन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मे जांच करने पर बहुत ज्यादा फॉर्म गलती पायी जा रही है जिसकी वजह से बहुत सी महिला अभ्यर्थी का फॉर्म निरस्त होगा।
जिले के अलग अलग ब्लॉक मे कुल रिक्त पदो का विवरण
बेलसर के 15, परसपुर के 6, वजीरगंज के 18, मनकापुर में 9, छपिया के 11, गोंडा नगर शहरी के 25 पंडरी कृपाल के 18, मुजेहना के 18, इटियाथोक में 14 , हलधरमऊ के 14 , कटरा बाजार के 7, नवाबगंज के 5, करनैलगंज में 13, तरबगंज के 9, बभनजोत में 24, रुपईडीह के 23, झंझरी मे 14
विभागीय जानकारी के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच में ज्यादा गलतिया की गयी हैं। इस संबंध मे जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य का कहना है कि प्रदेश के सभी जिलो मे ऑनलाइन फॉर्म भरते समय गलतिया की जा रही है हमारे जिले मे भी फॉर्म की जांच करते समय काफी गलतिया पायी जा रही है जिसके कारण ई फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा।