आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी भर्ती न्यूज़गाजियाबाद

पीएचडी,एम फिल योग्यता वाली आवेदक महिलाओं में लगी आंगनवाड़ी बनने की होड

आंगनवाड़ी भर्ती

उत्तरप्रदेश के बाल विकास विभाग मे आंगनवाड़ी के पदो पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है अब सभी जिलो मे आवेदनो का सत्यापन किया जा रहा है। पूरे पदेश के सभी जिलो मे आंगनवाड़ी के एक पद के लिए लगभग तीस गुना अभ्यर्थी लाइन मे लगे है।

गाजियाबाद जिले मे आंगनवाड़ी कार्यकत्री के 184 पदो के सापेक्ष 5,871 महिलाओ ने ऑनलाइन आवेदन किये हैं। विभाग द्वारा आंगनवाड़ी पद के लिए इंटर पास योग्यता रखी गयी थी लेकिन ऑनलाइन आए आवेदनो मे 516 महिला अभ्यर्थी परास्नातक है। जिसमे एमए, एमएससी, एमबीए, एम फिल और पीएचडी उच्च योग्यता रखने वाली महिलाओ ने आवेदन किये है।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री का पद एक सामाजिक कार्यकर्ता का पद होता है सरकार द्वारा इन आंगनवाड़ी को सरकारी कर्मी,संविदा कर्मी या देनिक मजदूर की श्रेणी मे भी नहीं रखा गया है। इन आंगनवाड़ी को केंद्र सरकार द्वारा 4500 और राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाता है।

जिले मे ऑनलाइन आवेदन का ब्योरा

जिला गाजियाबाद
टोटल पदो की संख्या 184
आवेदन की अंतिम तिथि 05/04/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे

वर्तमान समय मे गाजियाबाद जिले में 1331 आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन किया जाता हैं। जिसमे 184 केंद्र आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिटायर, मृत्यु और समायोजन होने से लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। जिले के डीपीओ द्वारा मार्च 2024 मे रिक्त पदो पर विज्ञप्ति जारी की गयी थी जिसमे विभागीय पोर्टल पर एक महीने में लगभग साढ़े पांच हजार महिलाओ ने आवेदन किये है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने मे काफी गलती मिली है जिसमे अधूरे फॉर्म, गलत जानकारी और गलत श्रेणी भरने वाले फॉर्म को निरस्त कर दिया गया है। 42 महिला आवेदको द्वारा फार्म में केंद्र भी गलत भरा गया था जिसके कारण कुल 1747 ऑनलाइन फार्म निरस्त कर दिए गए हैं। अब बाकी बचे 4082 फार्म से मेरिट के आधार पर 184 आंगनबाड़ी कार्यकत्री का चयन किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदनो की स्थिति

परियोजना का नाम कुल आए आवेदन स्वीकृत फॉर्म
मुरादनगर578 419
रजापुर383312
लोनी1104958
भोजपुर1100773
शहरी क्षेत्र 27061620

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *