icds
सुपरवाइजर के मानसिक जांच के आदेश
मुख्या सेविका मानसिक रोग की शिकार
सोमवार को डीएम के आदेश पर मेडिकल बोर्ड गठित कर मुख्य सेविका के मानसिक रोगी होने का परीक्षण किया गया। इसके बाद महिला कर्मचारी को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
बाल विकास व पुष्टाहार विभाग में विमला शर्मा की मुख्य सेविका के पद पर बलहा ब्लॉक में तैनाती है। उन्होंने डीएम शंभु कुमार को शिकायती पत्र देकर अपने विभाग के अधिकांश अधिकारियों व कर्मचारियों पर शोषण का आरोप लगाया था। शासन स्तर पर भी लगातार शिकायतें कर रही थी।
इस पर डीएम ने महिला कर्मचारी का मेडिकल बोर्ड गठित कर मानसिक जांच के आदेश दिए थे। सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि डॉ. प्रभाकर मिश्र, डॉ. अमरदीप पटेल व डॉ. विजित जायसवाल की टीम ने जांच किया। महिला कर्मचारी के पैरानायड बीमारी से पीड़ित होने की आशंका को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।