आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी भर्ती न्यूज़बरेली

भर्ती नियमों को ताक पर रखकर अपात्रों को दिए जा रहे आंगनवाड़ी नियुक्ति पत्र

आंगनवाड़ी भर्ती 2025

बरेली जिले में आंगनवाड़ी के 311 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे जिसकी फॉर्म भरने के अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2024 थी। इन पदो के लिए पूरे जिले से 15,000 आवेदन आए है।

6 हजार की नौकरी के लिए इतनी बड़ी संख्या मे आवेदन आना प्रदेश मे बेरोजगारी की दुर्दशा बयान कर रहा है। ये हाल तब है जब इस मानदेय आधारित नौकरी मे वर्करो को किस गलती पर कब निलंबित कर दिया जाए इसकी कोई गारंटी नहीं होती।

जिले मे चल रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती में भी आवेदक महिलाओ द्वारा गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे है। जिन महिलाओ का चयन नहीं हुआ है। उन नाराज महिलाओ ने महिलाएं शनिवार को विकास भवन पहुंच कर चयन प्रक्रिया में मेरिट लिस्ट की अनदेखी करने के आरोप लगाए है।

जिले मे आंगनबाड़ी के 301 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदनो के बाद विकास भवन में चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट लगाई गई थी। मेरिट लिस्ट लगने की सूचना मिलने के बाद आवेदक महिलाए बड़ी संख्या में गांव से अपने परिजनों के साथ विकास भवन पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए सीडीओ ऑफिस में शिकायती पत्र भी दिया।

लिस्ट मे नाम न आने पर महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यत्रियों की भर्ती में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए कहा कि शासन से जारी नियमावली को नजर अंदाज करते हुए कर अमीर परिवार की महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है। जबकि आंगनवाड़ी भर्ती मे बीपीएल महिलाओं को वरीयता दिया जाना था।

आंवला क्षेत्र के मोहलिया गांव की आवेदक माधुरी देवी का कहना है कि उसका मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर नंबर और तलाकशुदा होने के बाद भी चयन नहीं किया गया है। जबकि अन्य महिला का अमीर परिवार की होने के बाद बीपीएल श्रेणी मे चयन किया गया है। जबकि उसके पास बीपीएल कार्ड नहीं है।

अन्य महिलाओ मे बल्लिया की ज्योति, देवचरा की सविता, भुता की आरती और मटकापुर की राजकुमारी ने भी आंगनवाड़ी भर्ती मे गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए भर्ती प्रक्रिया की जांच की मांग की है। आंगनवाड़ी भर्ती मे पैसे लेकर चयन करने के मामले प्रदेश के सभी जिलो से आ रहे है।

जिला बरेली
टोटल पदो की संख्या 311
आवेदन की अंतिम तिथि 10/04/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *