आंगनवाड़ी केंद्रों का होगा निरीक्षण , बच्चो की संख्या कम होने पर आंगनवाड़ी पर होगी कार्यवाही
आंगनवाड़ी न्यूज़
बाल विकास विभाग मे आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों की उपस्थिति की संख्या कम होने पर प्रशासन अब आंगनवाड़ी वर्करो पर सख्ती करेगा। इसके लिए जिला स्तर से अधिकारियों की टीम गठित कर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेगी।
गोंडा जिले के 3095 आंगनबाड़ी केन्द्रो के बच्चो की उपस्थिती के आंकड़ों में बहुत बड़ा अंतर सामने आया है। पूर्व मे किये गए निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद बच्चो की उपस्थिती मे कोई सुधार नहीं हुआ है। लेकिन अब जांच टीम द्वारा केन्द्रो के निरीक्षण मे बच्चों की कम संख्या कम पायी गयी तो कार्यकत्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने वाली जांच टीम अपनी रिपोर्ट से जिला स्तर के अधिकारी को अवगत कराएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भी बच्चों की संख्या कम मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सुपरवाइजरों के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।
जांच टीम द्वारा जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या के साथ साथ पोषाहार का स्टॉक भी चेक करेगी। जिसमे दलिया, दाल ,तेल सहित अन्य सामग्रियों की वितरण और अवशेष की स्थिति चेक की जाएगी। अगर पोषाहार के स्टॉक में अंतर पाया जाता है तो आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य का कहना है कि जिले के कई आंगनवाड़ी केंद्रों मे बच्चो की संख्या कम और पोषाहार न मिलने की शिकायतें मिली हैं। उन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। अगर शिकायत सही पायी जाती है तो संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जांच टीम को आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत लापरवाह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सूची तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। दूसरे चरण मे आंगनबाड़ी केंद्रों पर कम उपस्थित होने वाली कार्यकत्रियों की सूची तैयार कर कार्यवाही की जायेगी।