6 हजार मानदेय के लिए नौकरी करने को मजबूर महिलाए
आंगनवाड़ी भर्ती
उत्तरप्रदेश के बाल विकास विभाग मे आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती के लिए होड़ मची है एक पद के लिए 17 गुना महिलाओं ने आवेदन किया है जबकि आंगनवाड़ी को मात्र 6 हजार मानदेय मिलता है लेकिन फिर भी बेरोजगार और मजबूर ग्रेजुवेट महिलाओं ने 12 पास योग्यता वाले पद के लिए आवेदन किया है।
बुलंदशहर जिले के 16 ब्लॉकों में रिक्त 402 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों पर भर्ती के लिए सात हजार से अधिक महिला अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरे है। 12 पास योग्यता वाले आंगनबाड़ी के पदो के लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व अन्य डिप्लोमाधारी महिलाओं ने आवेदन किया है।
जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के काफी समय से रिक्त पद चल रहे थे। 2021 मे नियमावली जारी होने के बाद भी कोर्ट के आदेश पर भर्ती रद्द कर दी गयी थी लेकिन 2023 मे नियमावली मे बदलाव करते हुए बाल एवं पुष्टाहार विभाग ने शासन के आदेश पर भर्ती प्रक्रिया दुबारा शुरू कर दी।
आंगनवाड़ी के रिक्त पदों के लिए लगभग एक माह आवेदन प्रक्रिया चली गयी जिसमे बाल विकास विभाग को 402 पदो के सापेक्ष सात हजार महिला अभ्यर्थियो के आवेदन प्राप्त हुए हैं। चूंकि अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है उसके बाद अब बाल विकास पात्र कार्यकत्रियों का चयन के लिए मेरिट बनाने की तैयारी मे जुटा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि आंगनवाड़ी भर्ती 2023की नियमावली के अनुसार मेरिट के आधार पर आंगनबाड़ी का चयन किया जाएगा। आंगनवाड़ी भर्ती के लिए मेरिट तैयार करने मे ऑनलाइन साफ्टवेयर का प्रयोग किया जा रहा है। जिले मे कुल आए ऑनलाइन आवेदन मे एक पद के सापेक्ष 17 गुना महिला उम्मीदवार ने आवेदन किया है।
आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद के लिए कुल आए आवेदन से मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा। विभाग द्वारा इस पद के लिए इंटरमीडिएट की योग्यता तय की है अगर कोई महिला इंटरमीडिएट से अधिक ग्रेजुवेट या पोस्ट ग्रेजुवेट या अन्य डिप्लोमा धारक मिलती है तो उसका पहले चयन किया जायेगा।