आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाड़ी भर्तीआंगनवाडी भर्ती आदेशआंगनवाडी भर्ती आवेदन

आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन करने से पहले इन नियमो को ध्यान से पढे

आंगनवाड़ी भर्ती नियम

प्रदेश में बाल विकास विभाग द्वारा चल रही आंगनवाड़ी भर्ती में 6 माह से पुराना आय प्रमाण पत्र नही होगा। इस संबंध में वर्ष 2023 मे जारी आंगनवाड़ी भर्ती नियमावली में स्पष्ट कर दिया गया था।

अगर कोई महिला आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन करना चाहती है तो उसे विज्ञप्ति जारी की तिथि से 6 माह के अंतराल वाला पुराना आय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा अन्यथा वो आवेदन निरस्त माना जाएगा।

नियुक्ति पत्र पर अंकित होगा केंद्र का कोड

बाल विकास विभाग इस बार चयनित आंगनवाड़ी वर्करो को नियुक्ति पर पर आंगनवाड़ी केंद्र का कोड अंकित करेगा। इससे पहले ऐसी व्यवस्था नहीं थी। इससे पूर्व जारी नियक्ति पत्र मे आंगनवाड़ी किस केंद्र पर कार्य करेगी इसका कोई लिखित प्रमाण नहीं होता था।

जिले मे चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र का पद आरक्षित होता है। शासन द्वारा तय किए गए आरक्षण के आधार पर आंगनवाड़ी केंद्र के लिए नियुक्ति निकाली जारी है और इसी आरक्षण के आधार पर उसी वर्ग की महिला का आंगनवाड़ी के पद पर चयन होता है जिस वर्ग पर केंद्र निर्धारित होता है।

लेकिन इस बार आंगनवाड़ी नियमावली 2023 मे तय किया गया है कि नयी नियुक्ति वाली आंगनवाड़ी वर्कर को उसके नियुक्ति पत्र पर ही अंकित कर दिया जाएगा। जिस आंगनवाड़ी महिला का चयन जिस केंद्र के लिए किया गया है उस केंद्र का कोड चयनित आंगनवाड़ी वर्कर के नियुक्ति पत्र पर अंकित करके दिया जाएगा।

आंगनवाडी भर्ती के पद पर आवेदन के संबंध मे जारी नियम

  1. आवेदक सिर्फ अपने स्थानीय निवास के अंतर्गत क्षेत्र में ही रिक्त पद पर आवेदन कर सकता है ( निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है)।
  2. आवेदक उत्तरप्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  3. आरक्षित पद के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास संबंधित दस्तावेज होने अनिवार्य है (जाति प्रमाण पत्र,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र।
  4. आरक्षित पद पर संबंधित आवेदक ही आवेदन कर सकता है।
  5. शहरी क्षेत्रों के लिए आय 56400.00।
  6. ग्रामीण क्षेत्रो में आय 460800.00।
  7. आंगनवाड़ी की नियुक्ति कुल आवेदन पर जिला स्तर से मेरिट के आधार पर होगी।
  8. तलाकशुदा व विधवा महिला को प्राथमिकता दी जाएगी।
  9. आवेदक की आयु18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  10. मेरिट स्नातक के आधार तक बनायीं जाएगी।
  11. 62 वर्ष पूर्ण होने पर आंगनवाड़ी के सेवाएं स्वतः समाप्त हो जायेंगी।
  12. आवेदक की शेक्षिक योग्यता इंटर पास होनी चाहिए।

आंगनवाड़ी भर्ती नियमावली 2023 देखे

उत्तरप्रदेश के इन जिलो मे चल रही ऑनलाइन आंगनवाड़ी भर्ती

क्रम संख्या जिले का नाम आवेदन करे
1औरैयाक्लिक करे
2चित्रकूटक्लिक करे
3लखनऊक्लिक करे
4प्रतापगढ़क्लिक करे
5हापुड़ क्लिक करे
6कोशाम्भीक्लिक करे
7अमरोहा क्लिक करे
8संभलक्लिक करे
9पीलीभीतक्लिक करे
10सीतापुर क्लिक करे
11मथुरा क्लिक करे
12मेरठक्लिक करे
13शाहजहाँपुरक्लिक करे
14लखीमपुर क्लिक करे
15श्रावस्तीक्लिक करे
16मुजफ्फर नगर क्लिक करे
17गाजियाबादक्लिक करे
18अयोध्याक्लिक करे
19बिजनोरक्लिक करे
20मिर्जापुर क्लिक करे
21चंदोलीक्लिक करे
22शामली क्लिक करे
23उन्नावक्लिक करे
24संत कबीर नगर क्लिक करे
25भदोही क्लिक करे
26मऊ क्लिक करे
27रायबरेली क्लिक करे
28बदायूंक्लिक करे
29फ़तेहपुर क्लिक करे
30इटावाक्लिक करे
31अलीगढ़ क्लिक करे
32ललितपुरक्लिक करे
33कासगंजक्लिक करे
34गौतम बुद्ध नगर क्लिक करे
35फरुर्खाबादक्लिक करे
36बरेलीक्लिक करे
37बस्ती क्लिक करे
38बागपत क्लिक करे
39रामपुरक्लिक करे
40हाथरस क्लिक करे
41सोनभद्रक्लिक करे
42कानपुर शहरक्लिक करे
43महाराज गंज क्लिक करे

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!