
आगरा जिले मे फतेहाबाद के एसडीएम अभय सिंह ने कहा है कि एक टीम गठित करके सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्याओं की सूची तैयार की जाएगी। जिससे शमसाबाद ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा सुधरने से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।
एसडीएम द्वारा गठित टीम फतेहाबाद और शमसाबाद ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करके वहां की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाएगा। समस्याओ की सूची के आधार पर संबन्धित अधिकारियों को समस्या खत्म कराने के निर्देश दिए जाएंगे।
जिले के फतेहाबाद, शमसाबाद और अकोला ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मुख्य समस्या है कि इनके आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर पड़े है। जिससे इन केन्द्रो पर नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों को पढ़ाने में भी डर लगता है। इन केन्द्रो पर छोटे बच्चे पढ़ने आते है भविष्य मे कभी कोई हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
इसके लिए उप जिलाधिकारी फतेहाबाद अभय सिंह ने एक टीम गठित करके सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। जबकि शमसाबाद ब्लॉक की सीडीपीओ को आंगनवाड़ी केंद्रों की रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देश दिये गए है। निरीक्षण मे जिस आंगनवाड़ी केंद्र मे जो भी कमियां पाई जाएंगीं उनका जल्द ही सुधार किया जाएगा।
निर्देश मिलने के बाद शमसाबाद ब्लॉक की सीडीपीओ विनीता शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्याओं को लेकर निरीक्षण करना शुरू कर दिया है जिसके क्रम मे धीमरपुरा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस केंद्र पर आंगनवाड़ी की समस्या थी कि पंजीकृत बच्चों के अलावा अन्य ग्रामीण पुष्टाहार की मांग करते हैं।
धीमरपुरा आंगनबाड़ी केंद्र पर निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने ग्रामीणों को बताया कि राशन वितरण के लिए शासन ने नए नियम लागू किये है। अब केंद्र पर बिना लाभार्थी आए राशन का वितरण नहीं होगा। पोर्टल पर तीन से छह वर्ष के आयु वाले जितने भी बच्चे पंजीकृत है उन्ही लाभार्थियो को आंगनबाड़ी केंद्र पर पुष्टाहार दिया जायेगा।




