हमीरपुर जिले के डीएम राहुल पांडेय ने जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जंस विभागों की समीक्षा बैठक में बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ साथ सभी ब्लाकों के सीडीपीओ का वेतन रोकने के आदेश जारी किये है।
कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गयी इस बैठक में डीएम ने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, कुपोषित बच्चों के पोषण सुधार के लिए वीएचएसएनडी कार्यक्रम को सभी केंद्रों पर निर्धारित समय में संचालित किया जाए।
खराब प्रगति पर डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिले के सभी ब्लाकों के सीडीपीओ का वेतन रोकने तथा प्रभारी सीडीपीओ मुस्करा के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के लिए पत्र जारी करने का आदेश जारी किया है।
डीएम ने कहा कि आंगनवाड़ी द्वारा पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग शत-प्रतिशत की जाए साथ ही शासन द्वारा मिलने वाला पोषाहार हर माह समय से वितरण किया जाये। वजन दिवस पर केन्द्रो के कुपोषित बच्चों का नियमित रूप से वजन किया जाए।
डीएम ने कहा कि जनपद के लाल श्रेणी के बच्चों को पीली श्रेणी में तथा पीली श्रेणी के बच्चों को हरी श्रेणी में लाने का कार्य किया जाए तथा नए कुपोषित बच्चों को भी चिन्हित किया जाए। अति कुपोषित बच्चो को एनआरसी मे भर्ती किया जाये।
बिजनौर जिले के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की इसमे जिला पोषण समिति की अध्यक्षता करते हुए पोषण ट्रेकर पर लाभार्थियो का आधार और मोबाइल सत्यापन की फीडिंग के कार्य पर संतोष व्यक्त किया साथ ही बाकी बचे कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
डीएम ने बच्चों का वजन, लम्बाई आदि जैसे कार्य को मानक के अनुरूप करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये जिससे कुपोषित बच्चों को नियमानुसार चिन्हित किया जा सके।
डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने डीपीओ और सभी सीडीपीओ को मुख्य सेविका और आंगनवाड़ी वर्करो के कार्य पर निगरानी करने के निर्देश दिये। साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मी पर कार्यवाही करने को कहा। चेतावनी देने के बाद भी यदि कर्मी के कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं पाया जाता तो उसके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाये।