बाल विकास विभाग मे बड़ा फेरबदल,शासन के निर्देश पर 6 डीपीओ के तबादले
उत्तरप्रदेश शासन द्वारा बाल विकास विभाग में जिला कार्यक्रम अधिकारियों का हस्तांतरण करने के सम्बंध में आदेश जारी किए गए है। शासन के अनुसचिव ने विभाग के 6 डीपीओ के कार्य क्षेत्रों में फेर बदल किया है।
शासन से जारी आदेश के अनुसार जनपद गाजीपुर के डीपीओ दिलीप कुमार पांडेय का तबादला बांदा किया गया है। जबकि जनपद कोशांभी के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता का मेरठ तबादला किया है।
इसी क्रम में महोबा जिले के डीपीओ सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी को औरैया भेजा गया है। देवरिया जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय का तबादला अलीगढ़ जिले मे किया गया है।बाल विकास विभाग की निदेशक द्वारा जून माह में किए गए दो डीपीओ के कार्य क्षेत्र में भी फेरबदल किया गया है।
पहले डीपीओ शरद कुमार त्रिपाठी को जनपद रायबरेली से मेरठ जिले में स्थांतरण किया गया था लेकिन अब उनके तबादले मे बदलाव करते हुए शरद त्रिपाठी को सुलतानपुर का डीपीओ बनाया गया है।इसके साथ साथ विभाग ने दिनेश कुमार मिश्र के जिले को भी बदल दिया है।
निदेशालय द्वारा जारी आदेशानुसार डीपीओ दिनेश मिश्र को अंबेडकर नगर जिले से मुरादाबाद भेजा गया था लेकिन अब शासन के आदेश पर उनका तबादला भदोही जिले में किया गया है।
One Comment