आंगनवाडी केंद्रो पर आयोजित किए जाएंगे बाल मेले, बीएसए और डीपीओ को दिए आदेश
बाल मेला
शाहजहांपुर पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अन्तर्गत समस्त को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 14 नवंबर को बाल मेले का आयोजन कराया जाएगा। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने प्रदेश के सभी बीएसए तथा डीपीओ को निर्देश दिए हैं।
बाल मेला आयोजित करने का उद्देश्य
बाल मेला के माध्यम से 3 से 6 वर्ष तक के बच्चो को स्थानीय कला, संस्कृति और परिवेश से जुड़ी गतिविधियों के रचनात्मकता और सृजजनात्मकता को प्रोत्साहित करना, अभिभावकों और समुदाय की शैक्षिक प्रक्रिया में भागीदारी को प्रोत्साहित करना, खेल एवं गतिविधियों के माध्यम से औपचारिक शिक्षा के प्रति बच्चों और अभिभावकों की रुचि को बढ़ाना है।
इस सम्बंध मे जिले की बीएसए दिव्या गुप्ता का कहना है कि 14 नवंबर को बाल मेला के आयोजन के लिए सभी बीईओ को मेला लगने से पहले प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा।