आंगनवाड़ी न्यूज़मानदेय
आंगनवाडी वर्करों का मानदेय होगा दुगना,केंद्र स्वीकार का बढ़ेगा अंशदान
आंगनवाड़ी मानदेय न्यूज
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो चुकी है हर बार की तरह चुनाव मे वोट के लिए सभी राष्ट्रीय दल बड़ी बड़ी घोषनाए कर रहे है लेकिन आशा और आंगनवाड़ी वर्करो के लिए कॉंग्रेस पार्टी को छोड़कर बाकी किसी दल ने अपना समर्थन नहीं दिया है।
इससे पहले भी उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यो के विधान सभा चुनावो मे कॉंग्रेस पार्टी ने आशा और आंगनवाड़ी वर्करो के लिए बड़े वादे किए थे लेकिन कॉंग्रेस पार्टी को बहुमत न मिलने के कारण इन वर्करो को कोई लाभ नहीं मिल सका। 2014 से 2024 तक केंद्र सरकार मे रही सबसे बड़ी पार्टी ने पिछले 10 सालो मे आंगनवाड़ी वर्करो के मानदेय मे सिर्फ 1500 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।
2024 के लिए कॉंग्रेस का आशा और आंगनवाड़ी के लिए बड़ी घोषणा
- कांग्रेस ने हर गरीब परिवार की एक महिला को महालक्ष्मी मान कर उनके खाते में साल के 1 लाख रू डालने का संकल्प लिया है।
- महिलाओं के हाथ में एक लाख का मतलब परिवार के सामने अचानक आई किसी विपदा से निपटने का इंश्योरेंस भी है।
- महालक्ष्मी सिर्फ एक योजना नहीं है बल्कि आधी आबादी के बेहतर स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की गारंटी है।
कांग्रेस पार्टी की 5 बड़ी गारंटी
- महालक्ष्मी: सबसे गरीब परिवारों की एक महिला को हर वर्ष 1 लाख रुपए की गारंटी।
- आधी आबादी, पूरा हक़: केंद्र सरकार में सभी नई भर्तियों का आधा हिस्सा महिलाओं के लिए आरक्षित करने की गारंटी।
- शक्ति का सम्मान: आशा, आंगनवाड़ी और मिड-डे मील बनाने वाली महिलाओं के वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना करने की गारंटी।
- अधिकार मैत्री: सभी पंचायत में एक अधिकार मैत्री की नियुक्ति की गारंटी, जो महिलाओं को जागरूक कर उन्हें उनके कानूनी अधिकार दिलाने में मदद करेंगे।
- सावित्री बाई फुले छात्रावास: देश में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की संख्या दोगुनी कर, हर ज़िले में कम से कम एक हॉस्टल सुनिश्चित करने की गारंटी।
- अधिकार मैत्री: सभी पंचायत में एक अधिकार मैत्री की नियुक्ति की गारंटी, जो महिलाओं को जागरूक कर उन्हें उनके कानूनी अधिकार दिलाने में मदद करेंगे।
- सावित्री बाई फुले छात्रावास: देश में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की संख्या दोगुनी कर, हर ज़िले में कम से कम एक हॉस्टल सुनिश्चित करने की गारंटी।