देवरिया जिले के बरहज नगर मे पचौहां मोहल्ले में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री समूह की 37 महिलाओं से 50 लाख रुपये लेकर गायब हो गयी जब इस धोखादड़ी की खबर पुलिस को मिली तो आंगनवाड़ी को थाने मे आना पड़ा अब पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
पीड़ित महिलाओ का कहना है कि पचौहां में 2017 से महिलाओ का समूह चलाया जा रहा है। इस समूह के माध्यम से हर सदस्य को जरूरत पड़ने पर पैसे की मदद की जाती है। इस समूह की महिलाओं की बैठक वार्ड के एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री के दरवाजे पर बैंक द्वारा की जाती है।
इस बार आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने समूह से मकान बनवाने के लिए पैसा ले लिया। पैसे लेने के कुछ समय तक आंगनवाड़ी द्वारा किस्त जमा की गयी लेकिन 28 अक्टूबर को अचानक आंगनवाड़ी गांव छोड़कर गायब हो गई। खबर मिलने पर समूह की महिलाओ ने किश्त जमा न करने और गांव छोड़कर गायब हो जाने पर महिलाएं ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी।
पुलिस मे शिकायत देने के बाद भी समूह की महिलाओ को कोई राहत नहीं मिली इसके बाद इन महिलो ने समाधान दिवस पर अपनी समस्या सुनाई उसके बाद समाधान दिवस पर समूह की महिलाओं के शिकायत करने पर पुलिस हरकत में आ गई। और आनन-फानन में पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को थाने बुलाया है। अब आरोपी महिला से पुलिस दो दिनों से पूछताछ कर रही है।
इस समूह से वार्ड की लालती देवी ने दो बार में 35 व 55 हजार, गुलशन 35000, मेवाती देवी 40000 और 55000, गंगाजली देवी 45000, 24000, वंदना 40000 और 45000, सीमा 55000, संगीता देवी 30000, 40000, 35000 हजार के अलावा रीता, नीलू, बिंद्रावती सहित 35 महिलाओं ने करीब 50 लाख रुपये निकाले है।
समूह की महिलाओ का कहना है कि आंगनवाड़ी द्वारा समूह के पैसे से बाइक, ई-रिक्शा खरीदने के साथ मकान बनवा लिया गया है। लेकिन आंगनवाड़ी द्वारा किश्त जमा नहीं की जा रही है जबकि बैंक अन्य महिलाओ पर पैसा जमा करने का दबाव बना रहा है जिससे समूह की महिलाएं परेशान हैं।
ये भी पढे….छोटे बच्चो की ज़िम्मेदारी आंगनवाड़ी के कंधो पर,हर बैच मे होगा 100 आंगनवाड़ी का प्रशिक्षण
आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों की भी होगी अपार आई डी,शिक्षा मंत्रालय करेगा सहयोग
पोषण ट्रेकर पर फीड सभी लाभार्थियों का सीडीपीओ करेंगे शत प्रतिशत सत्यापन
2 Comments