आंगनवाड़ी न्यूज़ललितपुर

यूपी के इस जिले मे बनेगी आंगनवाड़ी के बच्चो की अपार आई डी

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय और बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से आंगनवाड़ी केन्द्रो मे पढ़ने वाले बच्चो की अपार आई डी जारी करेंगे। इस संबंध मे दोनों विभाग मे आपसी सहमति बन चुकी है अब इसके लिए यूपी मे शुरुवात होने जा रही है।

ललितपुर जिले मे आंगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चो की प्रारंभिक शिक्षा की निगरानी बढ़ाने के लिये सरकारी स्कूल के बच्चो की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों की भी अपार आई डी बनाई जायेगी। इसको लेकर विभागीय स्तर से तैयारी शुरू करते हुए इनको बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

वर्तमान समय मे बाल विकास द्वारा जिले मेें 1124 आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन किया जा रहा हैं। जिसमे लगभग 75186 बच्चे पंजीकृत है। इन केन्द्रो मे 3 से 6 वर्ष तक के बच्चो को बालवाटिका के माध्यम से शिक्षा दी जाती है। आंगनबाड़ी केन्द्रो में तीन वर्ष पढ़ाई करने के बाद इन बच्चो का प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक में एडमिशन किया जाता है।

केंद्रीय शिक्षा विभाग के अनुसार आंगनवाड़ी के बच्चो की अपार आइडी बनने के बाद इन बच्चो को देश के किसी भी राज्य मे शिक्षा के लिये जाने पर उन्हें आसानी से ट्रेस किया जा सकेगा। बच्चो का ऑनलाइन रिकॉर्ड होने पर उनके शैक्षणिक प्रदर्शन पर नजर रखी जा सकेगी।

वर्तमान समय मे जिले के कुल 1124 आंगनबाड़ी केंद्र जिनमे 617 केंद्र विभागीय भवन में 270 केंद्र परिषदीय विद्यालयों मे 107 केंद्र सामुदायिक भवन में और 134 केंद्र किराए के भवनो मे संचालित किए जा रहे है। इन केन्द्रो मे 3 से 6 वर्ष तक के बच्चो की अपार आईडी बनाई जायेगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज कुमार का कहना है कि जिले में 1124 आंगनबाड़ी केन्द्रो पर 3 से 6 वर्ष तक के लगभग सात हजार बच्चे पंजीकृत हैं। इन बच्चो की शिक्षा स्तर की निगरानी के लिए आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) आई डी बनाने के लिये शासन से निर्देश दिये गए है जिले मे जलद ही अपार आईडी बनाए जाने की प्रक्रिया की जाएगी।

ये भी पढे ….आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों की भी होगी अपार आई डी,शिक्षा मंत्रालय करेगा सहयोग

आंगनवाडी ने किया समूह की महिलाओं से 50 लाख रुपए का गबन

जनवरी माह मे मिलेंगे आंगनवाड़ी को जॉइनिंग लेटर,कितना मिलेगा मानदेय ?

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles