छोटे बच्चो की ज़िम्मेदारी आंगनवाड़ी के कंधो पर,हर बैच मे होगा 100 आंगनवाड़ी का प्रशिक्षण
आंगनवाड़ी प्रशिक्षण
अयोध्या जिले के मवई ब्लॉक परिसर में मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी वर्करो के ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया। बाल विकास परियोजना द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रत्येक बैच में 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रो मे आने वाले बच्चो को प्री प्राईमरी के तहत उच्च शिक्षा देने के लिए राज्य मे पोषण भी पढ़ाई कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी वर्करो का प्रशिक्षण जरूरी है।
इस कार्यक्रम के तहत हर बच्चे को कम से कम दो से तीन घंटे की उच्च गुणवत्ता वाली प्री-स्कूल शिक्षा दी जाएगी और यह दायित्व आंगनबाड़ी के कंधे पर है। विधायक ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आंगनवाड़ी को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया जाये जिससे आंगनवाड़ी के बच्चो से सकारात्मक परिणाम आए और आने वाली पीढ़ी को भी इसका लाभ मिल सके।
मवई ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डेय का कहना है कि भारत सरकार की नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चो को प्री शिक्षा देने और बच्चो को कुपोषण से दूर करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमतावर्धन करने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बैच के अनुसार आंगनवाड़ी को प्रशिक्षण दिया गया है जिसके हर बैच में 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण मे आंगनवाड़ी को जिन विषयो पर जानकारी दी गयी है उसके डायरेक्टर सीडीपीओ नियुक्त किये गए है।
ये भी पढे ……गर्भ से पैदा हो रहे कुपोषित बच्चे, बच्चों की लगातार बढ़ रही संख्या
आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों की भी होगी अपार आई डी,शिक्षा मंत्रालय करेगा सहयोग
पोषण ट्रेकर पर फीड सभी लाभार्थियों का सीडीपीओ करेंगे शत प्रतिशत सत्यापन
One Comment