हर आंगनवाड़ी को भरना होगा एक मातृत्व वंदना योजना का फॉर्म
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
केंद्र सरकार के आदेश के बाद अब प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की ज़िम्मेदारी बाल विकास विभाग को दे दी गयी है। इस सम्बंध मे स्वास्थ्य विभाग ने लाभार्थी महिलाओ द्वारा भरे गए फॉर्म का डाटा बाल विकास विभाग को दे दिया है अब प्रदेश मे इस योजना के फॉर्म का सत्यापन आंगनवाड़ी द्वारा किया जाएगा।
चूंकि प्रदेश मे आंगनवाड़ी भर्ती पूर्ण न होने से जिले मे काफी तादाद मे फॉर्म लंबित पड़े है। क्षेत्रो मे आंगनवाड़ी की नियुक्ति न होने से लाभार्थी महिला परेशान है। जिन क्षेत्रो के आंगनवाड़ी केन्द्रो पर कार्यकत्री नियुक्त है वहा पर मातृत्व वंदना योजना मे आवेदनो मे तेजी लाये जाने के निर्देश दिये गए है।
एटा जिले मे शासन के निर्देश पर जिले के डीपीओ ने सभी परियोजनाओ के सीडीपीओ को पत्र जारी किया गया है। इस निर्देश के अनुसार प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के कम से कम एक फॉर्म भरवाने को अनिवार्य किया गया है।
जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना मे कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके लिए शासन से निर्देश दिए गए हैं कि हर आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री से कम से कम एक आवेदन जरूर भराए जाए। लाभार्थी महिलाओ को योजना से वंचित न किया जाये।
इसके साथ साथ आंगनवाड़ी केन्द्रो पर ग्रोथ मॉनीटरिंग डिवाइस खराब होने की समस्या को दूर करने के लिए इन मशीनों की मरम्मत करने के लिए परियोजना कार्यालय या प्रभारी चिकित्साधिकारी कार्यालय पर रखने के लिए डीपीओ ने निर्देश दिये है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले की सभी परियोजना के सीडीपीओ और मुख्य सेविका को निर्देश दिए गए हैं कि स्वयं सहायता समूह द्वारा गोदाम से राशन का उठान करने के बाद उसी दिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री को उपलब्ध कराने की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे लाभार्थियों को राशन का वितरण समय से हो और राशन की कालाबाजारी रोकी जा सके।
ये भी पढे ….बाल विकास मे निकली आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के 660 पदों पर भर्ती
आंगनवाडी भर्ती पूरी करने के लिए शासन ने अंतिम डेट जारी की
आंगनवाडी केंद्रो पर राशन की आपूर्ति की निगरानी के लिए कमेटी गठित, आदेश जारी