आंगनवाड़ी न्यूज़एटाप्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

हर आंगनवाड़ी को भरना होगा एक मातृत्व वंदना योजना का फॉर्म

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

केंद्र सरकार के आदेश के बाद अब प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की ज़िम्मेदारी बाल विकास विभाग को दे दी गयी है। इस सम्बंध मे स्वास्थ्य विभाग ने लाभार्थी महिलाओ द्वारा भरे गए फॉर्म का डाटा बाल विकास विभाग को दे दिया है अब प्रदेश मे इस योजना के फॉर्म का सत्यापन आंगनवाड़ी द्वारा किया जाएगा।

चूंकि प्रदेश मे आंगनवाड़ी भर्ती पूर्ण न होने से जिले मे काफी तादाद मे फॉर्म लंबित पड़े है। क्षेत्रो मे आंगनवाड़ी की नियुक्ति न होने से लाभार्थी महिला परेशान है। जिन क्षेत्रो के आंगनवाड़ी केन्द्रो पर कार्यकत्री नियुक्त है वहा पर मातृत्व वंदना योजना मे आवेदनो मे तेजी लाये जाने के निर्देश दिये गए है।

एटा जिले मे शासन के निर्देश पर जिले के डीपीओ ने सभी परियोजनाओ के सीडीपीओ को पत्र जारी किया गया है। इस निर्देश के अनुसार प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के कम से कम एक फॉर्म भरवाने को अनिवार्य किया गया है।

जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना मे कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके लिए शासन से निर्देश दिए गए हैं कि हर आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री से कम से कम एक आवेदन जरूर भराए जाए। लाभार्थी महिलाओ को योजना से वंचित न किया जाये।

इसके साथ साथ आंगनवाड़ी केन्द्रो पर ग्रोथ मॉनीटरिंग डिवाइस खराब होने की समस्या को दूर करने के लिए इन मशीनों की मरम्मत करने के लिए परियोजना कार्यालय या प्रभारी चिकित्साधिकारी कार्यालय पर रखने के लिए डीपीओ ने निर्देश दिये है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले की सभी परियोजना के सीडीपीओ और मुख्य सेविका को निर्देश दिए गए हैं कि स्वयं सहायता समूह द्वारा गोदाम से राशन का उठान करने के बाद उसी दिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री को उपलब्ध कराने की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे लाभार्थियों को राशन का वितरण समय से हो और राशन की कालाबाजारी रोकी जा सके।

ये भी पढे ….बाल विकास मे निकली आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के 660 पदों पर भर्ती

आंगनवाडी भर्ती पूरी करने के लिए शासन ने अंतिम डेट जारी की

आंगनवाडी केंद्रो पर राशन की आपूर्ति की निगरानी के लिए कमेटी गठित, आदेश जारी

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *