आंगनवाडी भर्ती पूरी करने के लिए शासन ने अंतिम डेट जारी की
आंगनवाड़ी भर्ती
उत्तरप्रदेश के बाल विकास निदेशालय ने प्रदेश मे चल रही आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया धीमी होने के कारण सभी जिले के जिलाधिकारियों को भर्ती मे तेजी लाने के निर्देश जारी किये है। जिससे आंगनवाड़ी केन्द्रो की योजनाओ से लाभार्थियो को वंचित न रह पड़े।
बाल विकास एवं पुष्टहार विभाग की निदेशक संदीप कौर ने प्रदेश के सभी जिलो के डीएम को आदेश जारी किया है। जिसमे कहा गया है कि प्रदेश में शासन की विशेष प्राथमिकता में से एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर वर्तमान में भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा नियमित अवलोकन किया जा रहा है।
शासन द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पदों पर भर्ती के सम्बंध मे पूर्व मे जारी निर्देश के अनुसार 31 जनवरी 2025 तक पूर्ण किए जाने के आदेश दिये गए थे। वर्तमान समय तक आंगनवाड़ी भर्ती पोर्टल से प्राप्त सूचना की समीक्षा करने पर ज्ञात हुआ है कि उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में से 74 जनपदों में विज्ञप्ति प्रकाशित की जा चुकी है।
इस आदेशानुसार निदेशक ने कहा है कि वर्तमान में 68 जिलो मे ऑनलाइन आए आवेदको के आवेदनो के अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है जबकि 6 जिलो मे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जिला स्तर पर अभिलेखो के सत्यापन की प्रगति अत्यन्त धीमी है।
चूंकि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बाल विकास मे आंगनवाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती की अनुमति भी प्रदान की जा चुकी है। इन सहायिकाओ की भर्ती भी 31 मार्च 2025 से पूर्व किया जाना निर्धारित है। अवगत हो कि आंगनवाड़ी भर्ती शुरू करने की कार्यवाही जनवरी 2024 मे शुरू की गयी थी लेकिन एक वर्ष पूर्ण होने के बाद भी अधूरी पड़ी है।
इसीलिए निदेशक ने सभी जिलो से आंगनवाड़ी कार्यकत्री की भर्ती को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये है। साथ ही कहा गया है कि अभिलेखो के सत्यापन के लिए अतिरिक्त कर्मियों की व्यवस्था की जाये जिससे शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा 31 जनवरी 2025 तक आंगनवाड़ी भर्ती पूर्ण की जा सके।
ये भी पढे ….आंगनवाडी केंद्रो पर राशन की आपूर्ति की निगरानी के लिए कमेटी गठित, आदेश जारी
आंगनवाड़ी वर्करो को कराया जायेगा बाल स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा सार्टिफिकेट कोर्स
विधानसभा सत्र मे उठाया जायेगा आंगनवाड़ी मानदेय बढ़ोत्तरी का मुद्दा
One Comment