आंगनवाड़ी वर्करो को कराया जायेगा बाल स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा सार्टिफिकेट कोर्स
आंगनवाड़ी न्यूज़
बाल विकास मे अब आंगनवाड़ी वर्करो को भी बाल स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा नाम से सार्टिफिकेट कोर्स कराया जा रहा है। इसकी शुरुवात प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की पहल पर की जा रही है। विभागीय अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी को इसके लिए पाठ्यक्रम भी तैयार किया जा चुका हैं।
प्रदेश मे आंगनवाड़ी केन्द्रो की स्थिति
प्रयागराज जिले मे उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के सुझाव पर बाल विकास मे मानदेय पर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए बाल स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा नाम से सार्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है।
प्रदेश मे आंगनवाड़ी केन्द्रो के लाभार्थियो को मिलने वाले पोषाहार का ब्यौरा
जिला स्तर के विभागीय अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी वर्करो को प्रशिक्षण देने के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया गया हैं। आंगनवाड़ी को इस प्रशिक्षण के लिए अध्ययन सामग्री तैयार की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि शैक्षिक सत्र 2025 से इस पाठ्यक्रम का संचालन शुरू किया जायेगा।
विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विद्या शाखा की प्रभारी निदेशक प्रो. मीरा पाल का कहना है कि इस नए पाठ्यक्रम के लिए बारहवीं पास होना अनिवार्य होना चाहिए। चूंकि यह पाठ्यक्रम प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को देखते हुए तैयार किया गया है। इसीलिए कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी केन्द्रो मे आने वाले बच्चों की मनोदशा को समझते हुए अध्ययन कराया जायेगा।
आंगनवाड़ी वर्करो को पाठ्यक्रम के लिए छह माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। विभाग द्वारा तैयार इस पाठ्यक्रम में बाल मनोविज्ञान, बाल स्वास्थ्य, बाल आहार, शरीर पोषण, स्वचछता, महिला सशक्तीकरण, टीका करण और जागरूकता विषयो को शामिल किया गया है।
ये भी पढे ….ऑनलाइन आवेदन के बाद 453 पदो पर चयन की कार्यवाही शुरू
आंगनवाड़ी ,आशा वर्करों को आगामी बजट मे कर्मचारी बनाए जाने का प्रस्ताव
एक साल का बकाया मानदेय लेने पहुंची विधवा आंगनवाड़ी को गाली देकर भगाया
One Comment