हॉट कुक्ड योजना मे गर्म भोजन की निगरानी के लिए 41 अधिकारी नियुक्त
आंगनवाड़ी न्यूज
बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रो मे हॉट कुक्ड योजना के तहत बच्चो को दिये जाने वाले गर्म भोजन की निगरानी की जायेगी। जिससे शासन द्वारा चलायी जा रही इस योजना का लाभ बच्चो को मिल रहा है या नहीं इसकी पुष्टि हो सकेगी।
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार आंगनवाड़ी केन्द्रो मे पढ़ने वाले बच्चो को गर्म भोजन देने के लिए करोड़ो रुपये खर्च कर रही है इस योजना की शुरुवात हुए दो साल से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन अभी भी नॉन को लोकेटेड आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बच्चे इस योजना से वंचित है।
बाल विकास निदेशालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार को लोकेटेड आंगनवाड़ी केन्द्रो पर स्कूल के रसोइये द्वारा भोजन तैयार किया जाता है जबकि नॉन को लोकेटेड केन्द्रो मे सहायिका द्वारा गर्म भोजन बनाया जायेगा। भोजन बनाने के लिए बर्तनो समेत सभी संसाधनो के लिए शासन द्वारा बजट दिया जा रहा है।
अयोध्या जिले के सभी 11 विकासखंडों में कुल 2381 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे है। इन केंद्रों पर पंजीकृत लगभग 1,05,859 बच्चों को हॉट कुक्ड योजना के अन्तर्गत गर्म भोजन उपलब्ध करवाने के लिए शासन द्वारा 90.61 लाख रुपये का बजट जारी किया गया हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार का कहना है कि को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चो के लिए गर्म भोजन रसोइयों द्वारा तैयार किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत जिले के कुल 3036 रसोइयों का जुलाई एवं अगस्त 2024 का बकाया पारिश्रमिक का भुगतान कर दिया गया है।
डीपीओ ने बताया कि हॉट कुक्ड योजना के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चों को नियमित गर्म भोजन दिया जा रहा है। लेकिन केन्द्रो पर कोई भी लाभार्थी भोजन से वंचित न रहे इसके लिए 41 अधिकारियों को नियुक्त कर योजना की निगरानी की जायेगी।
डीपीओ ने जिले की सभी परियोजनाओ के 9 सीडीपीओ और 32 मुख्य सेविका को हॉट कुक्ड योजना की निगरानी के लिए नियुक्त कर दिया है। इन सभी 41 अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित निगरानी करें। किसी भी केंद्र पर बच्चो को भोजन से वंचित न रखा जाये। अगर किसी केंद्र पर बच्चो कों गर्म भोजन नहीं मिलता है उस केंद्र की कार्यकत्री के खिलाफ कार्यवाही की जाये।
आंगनवाड़ी भवन न मिलने से किराए के केंद्रों मे चलाने को मजबूर
हॉटकुक्ड मील न बनने तीन ब्लॉकों के सीडीपीओ का वेतन रोका
बाल विकास विभाग मे 301 आंगनवाड़ी पदो पर निकली बड़ी भर्ती, योग्यता और दस्तावेज़ की पूर्ण जानकारी