आंगनवाड़ी न्यूज़पुष्टाहारबलरामपुरभ्रष्टाचार

सीडीपीओ कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख ने मारा छापा,केंद्रों पर दिया जा रहा था कम राशन

आंगनवाड़ी न्यूज

बलरामपुर जिले मे गैंड़ास बुजुर्ग के ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार तिवारी व भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कार्यालय का संयुक्त औचक निरीक्षण किया। जिसमे शिकायतों के आधार पर हो रहे भ्रष्टाचार का सच सामने आ गया।

गैंड़ास बुजुर्ग के ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार तिवारी को सीडीपीओ कार्यालय से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कम राशन की आपूर्ति की शिकायत मिल रही थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए राकेश कुमार ने बाल विकास विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण मे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भेजा जा रहा कम राशन की शिकायत सत्य पायी गयी है।

ब्लाक प्रमुख ने इस निरीक्षण के दौरान छीतरपारा आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजे जा रहे राशन को वापस मंगाया और पुलिस के मौजूदगी में उसकी दुबारा तौल कराई जिसमें केन्द्रो पर भेजे जाने वाली निर्धारित मात्रा से रिफाइंड तेल पांच लीटर, दलिया पांच किलो व चना दाल पांच किलो कम मिला है।

ब्लाक प्रमुख का कहना है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय से आंगनवाड़ी केन्द्रो पर कम राशन भेजे जाने की बहुत दिनो से शिकायत मिल रही थी। परियोजना कार्यालय पर नियुक्त बाबू राम सुचित वर्मा द्वारा भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर जबरन दबाव बनाया जाता है। अधिकारियों के दबाब की वजह से आंगनवाड़ी कुछ बोल नहीं पाती। बाबू द्वारा केन्द्रो के लाभार्थियो को निर्धारित राशन की मात्रा को कम करके ही आंगनवाड़ी केन्द्रो पर भेजा जाता है।

राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि अगर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किसी भी समस्या के लिए कार्यालय पर शिकायत दर्ज करती है तो वह उनके साथ सीडीपीओ और बाबू अभद्रता करते हैं। आंगनवाड़ी को नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है।

इसको देखते हुए ब्लॉक प्रमुख ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी व पुलिस को सूचना दी है साथ ही भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा ने कहा कि अधिकारियों और बाबू की मनमानी की शिकायत पार्टी फोरम पर की जाएगी।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles