आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी भर्ती न्यूज़सुपरवाइजर न्यूज़

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती बड़ी खबर, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए लेटर होगा जारी

आंगनवाड़ी सुपरवाईजर भर्ती

उत्तरप्रदेश में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के पदों पर कुल 8337 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा मुख्य सेविका के 2567 पदों पर भर्ती के लिए सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन 17 दिसंबर से 13 फरवरी तक होगा ।

शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन अभिलेख परीक्षण 17 दिसंबर से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा इसके लिए सेवा चयन आयोग दस्तावेज़ सत्यापन का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

कुल 42 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम मे रोजाना दो पालियों में 200-200 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा साथ ही आखिरी दिन 13 फरवरी को छूटे हुए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ का सत्यापन पूर्वाह्न 10 और अपराह्न 1.30 बजे से आयोग के कार्यालय पिकप भवन तृतीय तल गोमतीनगर लखनऊ में होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आयोग द्वारा लेटर जारी किया जाएगा ।

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के अनुसार मुख्य सेविका के 2693 पदों पर चयन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन संविदा पर कार्यरत कुछ मुख्य सेविका इस भर्ती के खिलाफ कोर्ट चली गयी उनका कहना था कि वो काफी समय से इस पद कार्यरत है और नियमानुसार उन्हे भी नियमित करना चाहिए।

जिसके कारण ये भर्ती कोर्ट के आदेश पर पेंडिंग मे चली गयी लेकिन अब हाईकोर्ट ने 126 पदों को रिक्त रखते हुए 2567 पदों का परीक्षा परिणाम घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है। कोर्ट के आदेश पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2693 में से 126 पदों को रिक्त रखते हुए 2567 पदो के लिए कुल 8337 अभ्यर्थियों के परिणाम के साथ कटऑफ जारी किया है।

शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को फॉर्म मे अपलोड किए गए और सभी आवश्यक दस्तावेज, आरक्षण व आयु में छूट के लिए प्रमाण पत्र, दो फोटो आदि के साथ निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना पड़ेगा। अगर कोई महिला अभ्यर्थी किसी कारण से दस्तावेज़ सत्यापन मे अनुपस्थित होती है तो उसे 13 फरवरी को दूसरी पाली में एक मौका और दिया जाएगा।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *