आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी भर्ती न्यूज़गोरखपुर

418 पदो पर निकली आंगनवाड़ी की बड़ी भर्ती । ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू

आंगनवाड़ी भर्ती न्यूज

गोरखपुर जिले में 418 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए है। इसके लिए सीडीओ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। इसको देखते हुए डीएम के अनुमोदन मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

इस भर्ती कमेटी में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला अधिकारी को रखा गया है। सभी आवेदन आनलाइन लिया जाएगा। इसकी न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट तथा इसमें परास्नातक कर चुकी अभ्यथी भी आवेदन कर सकती हैं।

जिले में आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के पद लंबे समय से रिक्त हैं। रिक्त पदों को भरने की कवायद कई बार की गई लेकिन, उसे पूरा नहीं किया जा सका। कुछ समय पहले सहायिकाओं की पदोन्नति कर उन्हें आंगनबाड़ी बनाया गया था। यह संख्या सौ के आसपास रही। अब आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के लिए शासन का निर्देश आया है।

विज्ञप्ति जारी होने के 21 दिन के अंदर तक आनलाइन आवेदन लिया जाएगा। उसके बाद सभी आवेदकों के कागजात की जांच के बाद अन्य प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चयन के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है ।

आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती में शहर से यदि किसी वर्कर ने आवेदन किया है तो जिस वार्ड में पद रिक्त है उस वार्ड की ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है। गांव में आंगनबाड़ी का पद रिक्त है उस गांव की अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है।

जिले में सबसे अधिक शहर परियोजना के 90 गगहा परियोजना के 52 एवं भटहट के लगभग 40 पद रिक्त हैं। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 97, ओबीसी के लिए 108 ईएसडब्लू 53 जबकि 160 पद अनारक्षित है। इसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आय सीमा 46080 तथा शहरी क्षेत्र की आय सीमा 54660 होगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव कुमार मिश्रा के अनुसार जिले में 418 आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। डीएम के आदेश के बाद आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है । सभी आवेदन आनलाइन लिए जाएंगे।

भर्ती का विवरण इस प्रकार है

जिला गोरखपुर
टोटल पदो की संख्या 418
आवेदन की अंतिम तिथि 16/12/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश/विज्ञप्तिक्लिक करे

इन जिलो मे लिए जा रहे आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन

क्रम संख्या जिले का नाम आवेदन करे लास्ट डेट
1फिरोजाबाद क्लिक करे 02/12/2024
2गाजीपुर क्लिक करे 09/12/2024
3बांदा क्लिक करे 11/12/2024

दूसरे चरण मे इन जिलो मे भर्ती प्रक्रिया समाप्त

क्रम संख्या जिले का नाम आवेदन करे लास्ट डेट
1झाँसीक्लिक करे 17/10/2024
2हमीरपुरक्लिक करे 15/10/2024
3कन्नोजक्लिक करे 17/10/2024
4अमेठीक्लिक करे 17/10/2024
5आगराक्लिक करे 19/10/2024
6महोबा क्लिक करे 21/10/2024
7बाराबंकीक्लिक करे 22/10/2024
8वाराणसीक्लिक करे 25/10/2024
9बुलंदशहरक्लिक करे 27/10/2024
10हरदोईक्लिक करे 29/10/2024
11कुशीनगरक्लिक करे 29/10/2024
12जालौनक्लिक करे 31/10/2024
13सहारनपुरक्लिक करे 09/11/2024
14सुल्तानपुरक्लिक करे 11/11/2024
15जौनपुरक्लिक करे 06/11/2024
16प्रयागराजक्लिक करे 05/11/2024
17बलरामपुरक्लिक करे 04/11/2024
18गोंडाक्लिक करे 05/11/2024
19देवरिया क्लिक करे 09/11/2024
20 सिद्धार्थ नगरक्लिक करे 06/11/2024

आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी जिले की सूची

क्रम संख्या जिले का नाम आवेदन करे लास्ट डेट
1औरैयाक्लिक करे 04/04/2024
2चित्रकूटक्लिक करे 12/04/2024
3लखनऊक्लिक करे 01/04/2024
4प्रतापगढ़क्लिक करे 10/04/2024
5हापुड़ क्लिक करे 03/04/2024
6कोशाम्भीक्लिक करे 01/04/2024
7अमरोहा क्लिक करे 05/04/2024
8संभलक्लिक करे 03/04/2024
9पीलीभीतक्लिक करे 02/04/2024
10सीतापुर क्लिक करे 16/04/2024
11मथुरा क्लिक करे 05/04/2024
12मेरठक्लिक करे 04/04/2024
13शाहजहाँपुरक्लिक करे 06/04/2024
14लखीमपुर क्लिक करे 04/04/2024
15श्रावस्तीक्लिक करे 01/04/2024
16मुजफ्फर नगर क्लिक करे 01/04/2024
17गाजियाबादक्लिक करे 05/04/2024
18अयोध्याक्लिक करे 05/04/2024
19बिजनोरक्लिक करे 15/04/2024
20मिर्जापुर क्लिक करे 10/04/2024
21चंदोलीक्लिक करे 05/04/2024
22शामली क्लिक करे 02/04/2024
23उन्नावक्लिक करे 04/04/2024
24संत कबीर नगर क्लिक करे 05/04/2024
25भदोही क्लिक करे 05/04/2024
26मऊ क्लिक करे 04/04/2024
27रायबरेली क्लिक करे 03/04/2024
28बदायूंक्लिक करे 04/04/2024
29फ़तेहपुर क्लिक करे 04/04/2024
30इटावाक्लिक करे 10/04/2024
31अलीगढ़ क्लिक करे 14/04/2024
32ललितपुरक्लिक करे 05/04/2024
33कासगंजक्लिक करे 04/04/2024
34गौतम बुद्ध नगर क्लिक करे 05/04/2024
35फरुर्खाबादक्लिक करे 05/04/2024
36बरेलीक्लिक करे 10/04/2024
37बस्ती क्लिक करे 01/04/2024
38बागपत क्लिक करे 02/04/2024
39रामपुरक्लिक करे 03/04/2024
40हाथरस क्लिक करे 03/04/2024
41सोनभद्रक्लिक करे 05/04/2024
42कानपुर शहरक्लिक करे 06/04/2024
43महाराज गंज क्लिक करे 05/04/2024

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *