नोएडा पहुंची राज्यपाल ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर दिया जोर,जन्मदिन और टूल किट पर बड़ा बयान
आंगनवाड़ी न्यूज
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को ग्रेटर नोएडा में स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल का उद्घाटन करने पहुंची। यंहा पर महामहिम राज्यपाल ने लोगों को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रो पर शिक्षा का जोर दिया है।
राज्यपाल ने मौजूद सभी लोगो से अपना जन्मदिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाने के लिए कहा है। साथ ही उन्होने कहा कि बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी, कॉलेज व अन्य लोगों को आंगनवाड़ी केन्द्रो की बुनियादी सुविधाओ की मदद करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब कॉलेज के लोग राजभवन आमंत्रित करने के लिए पहुँचे तो मैने कहा कि अगर आप 100 आंगनवाड़ी केन्द्रो पर किट का वितरण करोगे तभी मैं आऊंगी और आज यहा पर 100 आंगनवाड़ी केन्द्रो पर किट बांटी गई है।
राज्यपाल ने कहा कि आप लोग अगर संकल्प ले तो हम भीख मांगने वाले लोगों को शिक्षा की तरफ ला सकते हैं और उन्हें शिक्षा दे सकते हैं। इसलिए एक दूसरे की मदद करना सीखें।
राज्यपाल ने सभी लोगों से अनुरोध भी किया कि आप लोग अपना जन्मदिन किसी होटल और रेस्टोरेंट में मनाते हैं. लेकिन अब से अपना जन्मदिन आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर मनाए। आंगनवाड़ी केन्द्रो पर जन्मदिन मनाने का आपको एक अलग तरह का अनुभव मिलेगा।
इससे आंगनवाड़ी केन्द्रो पर पढ़ने वाले बच्चों के चेहरे पर आपको मुस्कान दिखेगी। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चो का लगाव बढ़ेगा और आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बच्चो की संख्या बढ़ेगी।