आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी प्री प्राईमरी आदेश

6 दिन तक चलेगा हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन,शासन ने किया करोड़ों का बजट जारी

आंगनवाड़ी न्यूज

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना उत्तरप्रदेश की निदेशक कंचन वर्मा ने प्रदेश के सभी जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी,उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को हमारा आंगन हमारे बच्चे” उत्सव आयोजित किये जाने के संबंध में पत्र जारी किया है।

इस जारी पत्र के अनुसार “हमारा आंगन हमारे बच्चे” उत्सव का आयोजन प्रदेश के समस्त विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर विगत दो वर्षों से किया जा रहा है। “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम में सम्मिलित जनसमुदाय एवं उनके साथ उपस्थित अभिभावकों को इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरित किया जाना है कि अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं प्राथमिक विद्यालयों में नियमित रूप से भेजें तथा समय-समय पर आयोजित विद्यालयी बैठकों में प्रतिभाग करें।

वर्ष 2024-25 में आयोजित किये जाने वाला एक दिवसीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का प्रदेश मे दिनांक 20 से 25 जनवरी 2025 के मध्य आयोजन किया जायेगा। ये आयोजन दो चरणो मे ब्लॉक और जिला स्तर पर होगा।

प्रथम चरण मे ब्लॉक स्तर पर होने वाले आयोजन मे अधिकतम 150 प्रतिभाग कर सकते है जिसमे नोडल शिक्षक संकुल सदस्य, एस०आर०जी०, डायट मेंटर, नोडल अध्यापक (प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय), आंगनबाड़ी कार्यकत्री (को-लोकेटेड), सी०डी०पी०ओ०, सुपरवाइजर, ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी, एस०डी०एम०, बी०डी०ओ०, ए०डी०ओ० पंचायत, प्रत्येक संकुल से 05 निपुण बच्चे (आयुवर्ग 5 से 8 वर्ष), अभिभावक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

दूसरे चरण मे जिला स्तर पर होने वाला आयोजन 27 जनवरी 2025 से 01 फरवरी 2025 के मध्य किया जायेगा जिसमे अधिकतम 250 प्रतिभाग कर सकते है। इस आयोजन मे हर विकास खण्ड से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 01 नोडल शिक्षक, 01 नोडल शिक्षक संकुल, 01 सुपरवाइजर, 01 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्रत्येक विकास खण्ड से 02 निपुण बच्चे अभिभावकों के साथ शामिल होंगे। साथ ही नोडल एस०आर०जी०, डायट मेंटर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त सी०डी०पी०ओ०, जनपद स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी,और जनप्रतिनिधि उपस्थित हो सकते है।

ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में पांच निपुण बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जायेगा जिसमें से 3 बच्चे बालवाटिका (को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्र) से और एक एक बच्चा कक्षा 1 से और 2 से चयनित किया जायेगा। जबकि जिला स्तरीय कार्यक्रम में ब्लॉकवार 2 बच्चे, 1 नोडल शिक्षक, 1 नोडक शिक्षक संकुल, 1 सुपरवाइजर एवं 1 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सम्मानित किया जायेगा।

ब्लॉक स्तर पर होने वाले आयोजन मे बच्चों को हेतु -रू० प्रति बच्चा 250 रुपये पुरस्कार दिया जायेगा जबकि इस आयोजन मे प्रतिभाग करने वाले हर प्रतिभागी को 100 रू० लंच और जलपान की व्यवस्था की गयी है जबकि इस आयोजन की व्यवस्था के लिए 22500 प्रति ब्लॉक का बजट आवंटित किया गया है।

जिला स्तर पर होने वाले आयोजन के लिए नोडल शिक्षक, नोडल शिक्षक संकुल, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रतिभाग करने पर रू० 1000 और लंच जलपान के लिए 150 रुपये प्रति प्रतिभागी की राशि दी जायेगी। साथ ही बच्चों को पुरस्कार के रूप में 500 रुपये नकद , स्टेशनरी, पजल्स आदि दिये जाएंगे इस आयोजन की व्यवस्था के लिए रू० 50000 रुपये प्रति जिला के हिसाब से बजट जारी किया गया है।

ये भी पढे …सीडीपीओ और सुपरवाइजर को मिलेगा ओटीपी और चेहरे की पहचान करने का प्रशिक्षण

समूहों के पास पहुंचा पोषाहार,केंद्रों पर जल्द होगा वितरण

आंगनवाड़ी वर्करों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *