आंगनवाड़ी भर्ती मे 12वी पास महिलाओं का बी टेक और एमबीए अभ्यर्थियों ने बिगाड़ा गणित
आंगनवाड़ी भर्ती न्यूज

गोरखपुर जिले मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदो पर ऑनलाइन आवेदन लिये जा चुके है। अब इन आवेदनो के अभिलेखो का सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिले मे बाल विकास द्वारा 418 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गयी थी जिसमे 15,300 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
देखा जाये तो इस संविदा वाली अल्प मानदेय के लिये महिलाओ ने हर पद के सापेक्ष 36 गुना ऑनलाइन आवेदन किये गए है। इस आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद के लिये बाल विकास ने 12वी पास योग्यता निर्धारित की थी लेकिन इस 6 हजार की नौकरी वाली आंगनवाड़ी के लिये एमबीए, एमकाम, बीटेक पास युवतियों ने आवेदन किया है।
अवगत हो कि आंगनवाड़ी का पद एक सामाजिक वर्कर का पद होता है। आंगनवाड़ी को न तो संविदा कर्मी ,देनिक कर्मी माना जाता है और न ही सरकारी कर्मी। केंद्रीय बाल विकास विभाग द्वारा समेकित बाल विकास योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी की नियुक्ति की जाती है।
आंगनवाड़ी वर्करो को अलग अलग राज्यो मे अलग अलग मानदेय दिया जाता है जिसमे केंद्र सरकार द्वारा 4500 रुपये सभी राज्यो मे एक समान दिया जाता है। लेकिन राज्य सरकार आंगनवाड़ी को अतिरिक्त मानदेय भी देती है जिसमे उत्तरप्रदेश सरकार आंगनवाड़ी कार्यकत्री को 1500 रुपये अतिरिक्त और 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि देती है।
गोरखपुर मे बाल विकास विभाग द्वारा कुल 418 पदों के लिये आये 15,300 आवेदनों की स्क्रीनिंग की जा रही है। आवेदनो की जांच मे आवेदक महिलाओ की शैक्षणिक योग्यता देखकर अधिकारी भी स्तब्ध हो गए है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद पर आवेदन के लिए शासन द्वारा शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडियट निर्धारित की है।
लेकिन अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन आवेदनो की जांच मे पता चला है कि 12 वी पास योग्यता वाले आंगनवाड़ी पद के लिये बीटेक, एमबीए से लेकर परास्नातक योग्यता रखने वाली युवतियो ने आवेदन किया हैं। इससे पता चलता है कि प्रदेश मे बेरोजगारी चरम सीमा पर है।
जिले मे अब आवेदनो की जांच मे शैक्षणिक योग्यता,आवेदन पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र की स्क्रीनिंग की जा रही है। आवेदन पत्र के साथ अपलोड किये गए सभी दस्तावेजों को ई-डिस्ट्रिक से क्रास चेक कराया जा रहा है।
जिले मे आये आवेदनो मे महिलाओ ने इंटरमिडियट के साथ साथ प्रोफेशनल डिग्री और परास्नातक डिग्री को भी लगाया है। ऑनलाइन आवेदनो के सत्यापन के बाद मेरिट बनाई जाएगी जिसमे डिग्री वाली महिलाओ को ज्यादा लाभ मिलेगा। अंतिम मेरिट सूची जारी होने में अभी महीने भर का समय लग सकता है।
ये भी पढे … आंगनवाड़ी वर्करों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान
500 पदो के लिये 12 हजार आवेदन, ग्रेजूवेट महिलाओ ने किया 7 हजार की नौकरी के लिये आवेदन