आंगनवाड़ी केंद्र की ग्राम सभा से बाहर निवास करने वाली आंगनवाड़ी वर्करों की होगी सेवा समाप्त
आंगनवाड़ी न्यूज

सम्भल जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिले की सभी आंगनवाड़ी वर्करो का सत्यापन किया जाये। अगर कोई आंगनवाड़ी कार्यकत्री या सहायिका आंगनवाड़ी केंद्र की ग्राम सभा से बाहर निवास करती है उसकी सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय मे भेजी जाये।
बाल विकास विभाग को अक्सर शिकायत मिलती रहती है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री या सहायिका अपने केंद्र से अनुपस्थित रहती है या केंद्र का संचालन सुचारु रूप से नहीं कर रही है जिसके कारण बच्चो की पढ़ाई और लाभार्थियो को मिलने वाले पोषाहार का समय से वितरण नहीं किया जाता है ।
अब इस शिकायत को सज्ञान मे लेते हुए डीपीओ ने जिले की सभी परियोजना के सीडीपीओ को निर्देश पत्र जारी किया है। इस पत्र के अनुसार यदि कोई आँगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आँगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका चयन के बाद मूल निवास से सम्बन्धित अपना गांव छोड़ देती है
या किसी अन्य गांव में निवास करने लगती है या अपने केंद्र से अनुपस्थित रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रही है। आंगनवाड़ी द्वारा अपने केन्द्र का संचालन और केंद्र के लाभार्थियो को अनुपूरक पोषाहार का समय से वितरण नहीं किया जा रहा है।
इन आंगनवाड़ी वर्करो की सूची बनाते हुए नोटिस जारी किए जाये। उसके बाद इन आंगनवाड़ी वर्करो को नोटिस देकर डीएम के समक्ष बुलाकर स्पष्टीकरण लिया जाये। अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलता है तो जिलाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त कर संविदा आधारित मानेदय सेवा समाप्त की जायेगी।
डीपीओ द्वारा जारी इस पत्र के अनुसार जिले के सभी सीडीपीओ को पिछले तीन माह से विभागीय समीक्षा बैठकों और फोन माध्यम से निर्देश दिये जा रहे है कि जो आँगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका अपने आँगनबाड़ी केन्द्र व ग्राम से बाहर रह रही है एवं नियमित केन्द्र का संचालन नहीं कर रही है तथा केंद्र पर अनुपस्थित चल रही है ऐसी वर्करो के विरूद्ध नोटिस जारी करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाये।
अब इस सम्बंध मे डीपीओ ने सख्ती करते हुए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश देते हुए सूचना मांगी है कि जिले मे कितनी आँगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका अपने नियुक्ति आँगनबाडी केन्द्र के ग्राम में निवास कर रही है तथा कितनी आँगनबाड़ी अपने नियुक्ति आँगनबाड़ी केन्द्र के बाहर निवास कर रही है उनके विरूद्ध विस्तृत आख्या तैयार कर दो कार्य दिवस के अन्दर कार्यालय को पत्रावली के साथ प्रस्तुत करें।
इस सम्बंध मे बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा भी पूर्व मे आदेश जारी किए गए थे। इस आदेशानुसार अगर कोई आँगनबाड़ी कार्यकत्री या सहायिका जिस आँगनबाड़ी केन्द्र पर नियुक्त है उस केंद्र की ग्राम सभा से बाहर निवास करती है। उसकी सूचना विस्तृत आख्या के साथ पत्रावली कार्यालय मे उपलब्ध कराई जाये।
ये भी पढे …
शिक्षा और बाल विकास,दो विभागो का वेतन ले रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री
आंगनवाड़ी मे नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी,फर्जी नियुक्ति से खुलासा
बाल विकास विभाग के नशेड़ी डीपीओ को किया निलंबित
इस आदेश को पढ़ने के लिए क्लिक करे