आंगनवाड़ी न्यूज़हमीरपुर

आंगनवाड़ी,आशा और ए एन एम करेंगी केंद्रों के पंजीकृत बच्चो की नए सिरे से स्क्रीनिंग

आंगनवाड़ी न्यूज

हमीरपुर जिले मे चल रहे 1500 आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 0 से छह साल तक के लाभग 1.81 लाख बच्चों की जल्द ही नए सिरे से स्क्रीनिंग की जायेगी। जिले मे कुपोषित बच्चो का कुपोषण दूर करने के लिए ‘शैशव अभियान’ की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान मे कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए सुपोषित किया जायेगा।

03 से 10 अप्रैल तक चलने वाले अभियान मे सैम और मैम की श्रेणी वाले कुपोषित बच्चो का कुपोषण दूर करने के लिए जन सहभागिता, जनजागरूकता एवं जनसहयोग के माध्यम से सुधार व उपचार किया जाएगा। जिसमे जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं सीएसआर फंड का सहयोग लिया जाएगा।

इस सम्बंध मे जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है जिले मे कुपोषित बच्चो को सुपोषण की श्रेणी मे लाने के लिए शैशव अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा कार्यकर्ता और एएनएम के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत सभी बच्चों की नए सिरे से स्क्रीनिंग की जाएगी।

इस टीम द्वारा लंबाई,वजन द्वारा स्क्रीनिंग करते हुए बच्चों की पोषण श्रेणी निर्धारित की जायेगी। इसके बाद बच्चो की श्रेणी के अनुसार अन्य विभागों जैसे शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग के माध्यम से इन बच्चो का पोषण प्रबंधन किया जाएगा।

डीपीओ ने बताया कि जिले मे संचालित 1500 आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत शून्य से छह साल तक के लगभग 1.81 लाख बच्चों की जल्द ही नए सिरे से स्क्रीनिंग की जायेगी। इसके लिए ‘शैशव अभियान’ चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए प्रथम चरण में मुख्य सेविका, सीडीपीओ का प्रशिक्षण दिया गया है। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

ये भी पढ़े….. आंगनवाड़ी मे आवेदन करने वाली महिलाओं को दलाल दे रहे झांसा,खुद को बताते है विभाग का अधिकारी

6 दिन तक चलेगा हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन,शासन ने किया करोड़ों का बजट जारी

हर आंगनवाड़ी को भरना होगा एक मातृत्व वंदना योजना का फॉर्म

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *